नक्सली संदेह में झाविमो नेता समेत दो हिरासत में
गालूडीह: नक्सली गतिविधियों में संलिप्तता के संदेह में गालूडीह पुलिस ने मंगलवार की रात बड़बिल गांव से झाविमो नेता रसराज भकत को और जादूगोड़ा थाना क्षेत्र से एक महिला ममता भकत को हिरासत में लिया है. दोनों से जादूगोड़ा थाने में पूछताछ की जा रही है. ग्रामीण एसपी मो अरसी ने इसकी पुष्टि की है. […]
गालूडीह: नक्सली गतिविधियों में संलिप्तता के संदेह में गालूडीह पुलिस ने मंगलवार की रात बड़बिल गांव से झाविमो नेता रसराज भकत को और जादूगोड़ा थाना क्षेत्र से एक महिला ममता भकत को हिरासत में लिया है. दोनों से जादूगोड़ा थाने में पूछताछ की जा रही है. ग्रामीण एसपी मो अरसी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नक्सली गतिविधियों में संलिप्तता के शक पर रसराज और ममता हिरासत में लिया गया है.
दोनों के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.रसराज के घर से दो मोबाइल जब्त : पुलिस रसराज भकत और ममता भकत की नक्सली संलिप्तता की जांच में जुटी है. रसराज के घर से दो मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है. वहीं रसराज का पर्स भी ले गयी. पर्स में कई कागजात हैं. पुलिस मोबाइल के जरिये सुराग तलाश रही है. हालांकि पुलिस नहीं बता रही है कि दोनों किस तरह नक्सली गतिविधि में संलिप्त हैं.
रात में दरवाजा खोलवा कर ले गयी पुलिस : दूसरी ओर, रसराज भकत के परिजन मंगलवार रात से ही परेशान हैं. उनकी पत्नी मीरा रानी भकत, बेटी रीता भकत, बेटा हरी शंकर भकत समेत परिजनों को पता नहीं है कि रसराज को पुलिस क्यों ले गयी. मीरा भकत ने बताया कि पुलिस रात में दरवाजा खोलवा कर पति को ले गयी. मैं पूछती रही लेकिन कोई जबाव नहीं दिया गया. सुबह में गालूडीह थाना गयी, तो वहां पति नहीं मिले. थाना प्रभारी से पूछा, तो एसपी से बात करने को कहा. बाद में सूचना मिली की जादूगोड़ा थाना में पति को रखा गया है. जादूगोड़ा गयी, तो बताया गया कि पूछताछ के लिए लाये हैं. पति का अपराध क्या है. इसकी जानकारी नहीं दी गयी.