जमशेदपुर: पंचायत समिति सदस्य (पंसस) को पंचायत सचिवालय में बैठने के लिए एक कमरा दिया जायेगा. जहां से वे अपने कार्य कर सकेंगे. इस संबंध में बीडीओ पारूल सिंह ने जमशेदपुर प्रखंड के सभी पंचायत सेवक को निर्देश दे दिया है.
पंसस ने कमरा नहीं होने की वजह से काम नहीं पाने की शिकायत की थी. उसके बाद बीडीओ ने एक फरवरी को पंसस के लिए पंचायत सचिवालय में कमरा व कुर्सी-टेबुल व्यवस्था का निर्देश दिया था.
हालांकि अभी पंचायत सेवक की ओर से कमरा मुहैय्या करा दिये जाने की जानकारी बीडीओ को नहीं दी गयी है. विदित हो कि जमशेदपुर प्रखंड में कुल 55 पंचायत व 71 पंसस हैं. अभी तक केवल 27 पंचायत सचिवालय ही पूर्ण हैं. पंचायत सेवक द्वारा पंचायत सचिवालय में पंसस को कमरा उपलब्ध करा भी दिया जाता है तो आधे से जयादा पंसस को खुद से ही कमरे की व्यवस्था करनी होगी या घर बैठे ही पंचायत क्षेत्र का काम करना होगा.