मानगो. सड़क पर बाहुबल के प्रयोग पर कार्रवाई, 60 गाड़ियां जब्त, मजमा लगाने पर अखिलेश सिंह पर चला पुलिस का डंडा

जमशेदपुर: स्वागत के नाम पर बाहुबल का प्रदर्शन करने, मजमा लगाने एवं सड़क जाम की स्थिति पैदा करने पर गुरुवार को अखिलेश सिंह पर प्रशासन का डंडा चला. इस क्रम में अखिलेश सिंह के स्वागत के नाम पर रोड जाम कर रहे समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया. प्रकरण में अखिलेश सिंह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 7:11 AM

जमशेदपुर: स्वागत के नाम पर बाहुबल का प्रदर्शन करने, मजमा लगाने एवं सड़क जाम की स्थिति पैदा करने पर गुरुवार को अखिलेश सिंह पर प्रशासन का डंडा चला. इस क्रम में अखिलेश सिंह के स्वागत के नाम पर रोड जाम कर रहे समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया. प्रकरण में अखिलेश सिंह के कई समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं करीब 60 गाड़ियों को पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस ने करीब आधे घंटे के लिए अखिलेश सिंह को भी हिरासत में रखा. बाद में उसे साकची थाना से छोड़ दिया गया.

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अखिलेश सिंह दोपहर में शहर आया. मानगो पुल पर उसके स्वागत को लेकर युवाओं की भारी भीड़ जुट गयी. सड़क जाम की स्थिति बनते ही पहले से तैयार पुलिस हरकत में आ गयी.

डीएसपी अमित सिंह, डीएसपी केएन मिश्रा, ट्राफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर समेत कई थाना की पुलिस वहां पहुंची और अखिलेश सिंह के स्वागत को लेकर रोड जाम किये युवाओं को खदेड़ना शुरू किया. लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया गया. इस बीच अखिलेश सिंह अपनी ऑडी कार पर सवार होकर सीधे जमशेदपुर कोर्ट पहुंचा, जहां वह एक केस में पेश हुआ. कोर्ट परिसर से लाव-लश्कर के साथ कार से बाहर निकल रहे अखिलेश सिंह को डीएसपी ने हिरासत में ले लिया. उसे साकची थाना ले जाया गया, जहां पहले से मौजूद सिटी एसपी चंदन झा समेत तमाम डीएसपी ने उसे चेतावनी दी. अखिलेश को इस तरह का दिखावा करने से साफ तौर पर रोका गया. इसके बाद उसे छोड़ दिया गया. वहीं, मानगो पुल पर पुलिस से उलझने वाले आजसू नेता समरेश सिंह समेत अन्य को हिरासत में ले लिया गया, जिसे बाद में छोड़ दिया गया. जब्त सभी 60 गाड़ियों को भी पुलिस ने बाद में छोड़ दिया.

सड़क जाम व मारपीट मामले में होगी कार्रवाई : सिटी एसपी
सिटी एसपी चंदन झा ने बताया कि मानगो पुल को जाम करने और सरकारी सेवकों के साथ मारपीट करने के मामले में यह कार्रवाई की गयी है. अखिलेश सिंह को चेतावनी दी गयी है कि बेहतर तरीके से आवागमन में कोई परेशानी नहीं है. लेकिन इसके बहाने शहर की विधि-व्यवस्था को अगर असर पहुंचाने की कोशिश होगी तो यह बरदाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने बताया कि वीडियो फूटेज देखकर लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा. पुलिस की ओर से सभी पोस्टर जब्त कर लिये गये है.
अखिलेश सिंह की पांच मामलों में पेशी
अखिलेश सिंह पांच अलग-अलग मामलों में गुरुवार को कोर्ट में पेश हुआ. ट्रांसपोर्टर से रंगदारी मामले में निरुपम कुमार की अदालत में उसके खिलाफ आरोप गठित किया गया है. इसकी प्राथमिकी गोलमुरी थाना में दर्ज है. अारोप गठन पर बहस के लिए 18 अप्रैल की तिथि कोर्ट ने दी है. एडीजे-सात की कोर्ट में नट्टु झा के कार्यालय पर फायरिंग के दो अलग-अलग मामले में भी अखिलेश ने हाजिरी दी. एक मामले में डिस्चार्ज प्वाइंट पर बहस के लिए व रवि चौरसिया के साथ कोर्ट में मारपीट मामले में चार्ज के लिए 28 मार्च की तिथि तय की गयी है. कोर्ट में अखिलेश को उपस्थित होने का आदेश भी दिया गया है. एडीजे-8 की कोर्ट में रवि चौरसिया पर फायरिंग मामले में भी अखिलेश की पेशी हुई. अखिलेश की आेर से अधिवक्ता विद्या सिंह, संजय कुमार द्विवेदी, सुधा सिंह व मनोज कुमार उपस्थित थे.
कुछ लोग हमें अशांत करना चाहते हैं. समाज के लिए कुछ करने देना नहीं चाहते है. क्षत्रिय समाज ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका निर्वाह जरूर करूंगा.
अखिलेश सिंह

Next Article

Exit mobile version