नये अतिक्रमण को रोका जायेगा : उपायुक्त

जमशेदपुर: शुक्रवार को बस्ती विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से मिला. डीसी ने बताया कि उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को स्पष्ट तौर पर जानकारी दी कि जिला प्रशासन की बस्तियों में जाकर घर तोड़ने की कोई योजना नहीं है. 86 बस्ती के मालिकाना को लेकर पूर्व में कमेटी गठित है तथा सर्वे भी हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 9:28 AM
जमशेदपुर: शुक्रवार को बस्ती विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से मिला. डीसी ने बताया कि उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को स्पष्ट तौर पर जानकारी दी कि जिला प्रशासन की बस्तियों में जाकर घर तोड़ने की कोई योजना नहीं है. 86 बस्ती के मालिकाना को लेकर पूर्व में कमेटी गठित है तथा सर्वे भी हुआ है. नये अतिक्रमण होने से पूर्व के सर्वे का आंकड़ा गड़बड़ा जायेगा, इसलिए नये अतिक्रमण को रोका जा रहा है.
अतिक्रमण हटाओ अभियान के संदर्भ में डीसी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि साकची बाजार, टिनप्लेट, बिष्टुपुर बाजार समेत जहां भी अतिक्रमण हटाये गये वे रोड चौड़ीकरण योजना के तहत हटाये गये.

सोनारी मेरिन ड्राइव किनारे के तीन घरों को वहां गैंगवार में हुई हत्या की घटना के कारण चिह्नित किया गया था. पुराना कोर्ट से आइटीडीए, परिवहन अौर बंदोबस्त कार्यालय बनाने के लिए अतिक्रमण हटाया गया था. छायानगर में भी सरकारी जमीन पर बनायी गयी बाउंड्री को ध्वस्त किया गया है. पिछले ढाई सालों में किसी बस्ती में जाकर घर नहीं तोड़ा गया है. बिरसानगर में कई अतिक्रमण हटाअो अभियान चलाये गये थे. उसमें नये अतिक्रमण कर बनाये गयी बाउंड्री अौर निर्माणाधीन मकान को तोड़ा गया था.

Next Article

Exit mobile version