ज्वेलर्स आंदोलन को धार देंगे शहर के व्यापारिक संगठन
जमशेदपुर : स्वर्णाभूषण पर एक्साइज डयूटी को लेकर आंदोलित ज्वेलर्स एसोसिएशन को शहर के सभी व्यापारिक संगठनों का साथ मिला है. शनिवार को सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित दोनों संगठनों की संयुक्त मीटिंग में में आर-पार की लड़ाई का एलान किया गया. बैठक में स्वर्णाभूषण आंदोलन की एसोसिएशन के महासचिव बिपिन अडेसरा ने अध्यक्ष […]
जमशेदपुर : स्वर्णाभूषण पर एक्साइज डयूटी को लेकर आंदोलित ज्वेलर्स एसोसिएशन को शहर के सभी व्यापारिक संगठनों का साथ मिला है. शनिवार को सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित दोनों संगठनों की संयुक्त मीटिंग में में आर-पार की लड़ाई का एलान किया गया. बैठक में स्वर्णाभूषण आंदोलन की एसोसिएशन के महासचिव बिपिन अडेसरा ने अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया काे दी.
तय किया गया कि 14 मार्च तक ज्वेलर्स एसोसिएशन के सदस्य अपना धरना-प्रदर्शन जारी रखते हुए दुकानें बंद रखेंगे. 14 मार्च को नयी दिल्ली में मीटिंग होने वाली है, जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ स्वर्णकारों का राष्ट्रीय नेतृत्व बातचीत करेगा. इस बैठक में कोई हल नहीं निकलता है तो व्यवसायिक संगठन 15 मार्च को शहर में दुकानें बंद कर विरोध दर्ज करायेंगे. इस निर्णय का ज्वेलर्स एसोसिएशन ने समर्थन किया है और बंद को पूरी तरह सफल बनाने का फैसला लिया गया. मीटिंग में केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल एक्साइज के दायरे में ज्वेलर्स को लाये जाने का विरोध किया गया और आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार रहने का आह्वान किया गया.
बैठक में चेंबर अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, भरत वसानी, कमल जैन, अखिलेश सिंह, प्रमोद काबरा के अलावा डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के दिलीप अग्रवाल, बिल्डर्स एसोसिएशन से शिबू बर्मन, मोटर पार्टस डीलर एसोसिएशन, नेशनल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अखिलेश दूबे, वस्त्र विक्रेता संघ, पेट्रोल डीलर एसोसिएशन, मोबाइल डीलर एसोसिएशन, साकची रिटेल मर्चेंट एसोसिएशन से अनिल चौधरी, कमानी सेंटर मर्चेंट एसोसिएशन, जुगसलाई रिटेल मर्चेंट एसोसिएशन से सत्यनारायण प्रसाद, गैस डीलर एसोसिएशन से श्रवण काबरा, एसिया से सुधीर सिंह, व्यापार मंडल से अरुण अग्रवाल, होटेलियर्स एसोसिएशन, थोक वस्त्र विक्रेता संघ के कमल जैन, केमिस्ट ड्रस्स्ट एसोसिएशन के पंकज छाबरा, कॉमर्सियल टैक्स बार एसोसिएशन से मानव केडिया, चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन से बिनोद अग्रवाल, एडवरटाइजिंग एसोसिएशन से अमित राज के अलावा सिंहभूम चेंबर के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, महासचिव प्रभाकर सिंह, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, भरत वसानी समेत तमाम लोग मौजूद थे.