टाटा-छपरा रद्द, बर्नपुर से लौटी दानापुर एक्सप्रेस
जामताड़ा में प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा-पटना रेलमार्ग किया जाम भुइयां, घटवार जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग जमशेदपुर : हावड़ा-पटना रेलमार्ग के जामताड़ा स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों के रेल लाइन जाम कर दिये जाने के कारण शनिवार को कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया तो कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से रवाना […]
जामताड़ा में प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा-पटना रेलमार्ग किया जाम
भुइयां, घटवार जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग
जमशेदपुर : हावड़ा-पटना रेलमार्ग के जामताड़ा स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों के रेल लाइन जाम कर दिये जाने के कारण शनिवार को कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया तो कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से रवाना किया गया.
छपरा से टाटा आ रही छपरा एक्सप्रेस के नहीं आने के कारण टाटानगर से छपरा जाने वाली ट्रेन को शनिवार रद्द कर दिया गया है. जबकि सुबह टाटा से दानापुर के लिए रवाना हुई दानापुर एक्सप्रेस को बर्नपुर से ही वापस दानापुर-टाटा एक्सप्रेस बनाकर लौटा दिया गया. रेलमार्ग पर कई ट्रेनों को धनबाद-गया रेल लाइन होकर भेजा गया है.
प्रदर्शनकारियों के रेल पटरी पर जमे रहने के कारण दर्जनों ट्रेनें जहां-तहां स्टेशनों पर खड़ी रही. प्रदर्शनकारी भुइयां, घटवार जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग कर रहे हैं. जाम लगभग दो बजे खत्म हुआ. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सका. इस कारण देर रात छपरा-टाटा एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगगर पहुंच पायी
घंटों फंसे रहे यात्री, रद्द करायी टिकट
जामताड़ा में प्रदर्शन के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा . छपरा-टाटा एक्सप्रेस मधुपुर स्टेशन पर लगभग 10 घंटे तक खड़ी रही. लगभग तीन बजे छपरा-टाटा एक्सप्रेस को टाटानगर के लिए रवाना किया गया. टाटा से मुजफ्फरपुर-छपरा की ओर जाने वाली ट्रेन के रद्द होने की खबर मिलने के बाद यात्रियों ने अपना टिकट रद्द करवाया. टिकट रद्द करवाने के दौरान कई यात्रियों ने हंगामा भी किया.