सम्मान पाना है तो आचरण भी ठीक रखें जनप्रतिनिधि

जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोनारी के दोमुहानी में रविवार को 255 करोड़ की योजनाओं का अॉनलाइन शिलान्यास किया. मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि दोमुहानी कांदरबेड़ा में पहले कभी शिलान्यास नहीं हुआ. ग्रामीण विकास विभाग यहां छोटा पुल बना रहा था, तब मैंने विरोध किया था. कोई नाम लिये बिना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 8:13 AM
जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोनारी के दोमुहानी में रविवार को 255 करोड़ की योजनाओं का अॉनलाइन शिलान्यास किया. मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि दोमुहानी कांदरबेड़ा में पहले कभी शिलान्यास नहीं हुआ. ग्रामीण विकास विभाग यहां छोटा पुल बना रहा था, तब मैंने विरोध किया था.

कोई नाम लिये बिना सरयू ने कहा कि सरकार की सोच है कि हर जनप्रतिधि को पूरा सम्मान दें, लेकिन इसके लिए जनप्रतिनिधि को वैसा ही आचरण करना चाहिए. कहा कि ईंचा बांध रोकने की बात हो रही है तो वैसे लोगों को बताना चाहिए यह टेंडर किसके कार्यकाल में फाइनल हुआ. पूर्व की सरकार में मुख्यमंत्री अौर विभागीय प्रधान सचिव में इसे लेकर अनबन थी.

उन्होंने कहा कि हम दूसरे की योजनाओं का श्रेय नहीं लेना चाहते है. हमपर भरोसा करें, आपके कामों को श्रेय आपको ही देंगे. इसके बावजूद हमसे कोई गलती हुई है यो हो रही है, तो बताये उसे सुधार भी करेंगे. उन्होने दोमुहानी घाट को चैतन्य घाट के रूप में विकसित करने, चैतन्य स्मारक बनाने व पार्क बनाने की सरकार से मांग की.

Next Article

Exit mobile version