सरकारी और बैंक कर्मचारी उठा सकते हैं छुट्टी का लुत्फ, होली में छुिट्टयों का बंपर पैकेज

जमशेदपुर : मार्च में हाेली आैर अप्रैल में रामनवमी के दाैरान सरकारी कर्मचारी आैर बैंककर्मी एक दिन का अवकाश लेकर चार दिन तक की छुट्टी मना सकते हैं. इस बार हाेली की छुट्टी 24 मार्च (गुुरुवार) काे हाेगी. अगले दिन 25 मार्च काे गुड फ्राइडे की छुट्टी है. 26 मार्च काे चौथे शनिवार (फाेर्थ सटरडे) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 8:15 AM

जमशेदपुर : मार्च में हाेली आैर अप्रैल में रामनवमी के दाैरान सरकारी कर्मचारी आैर बैंककर्मी एक दिन का अवकाश लेकर चार दिन तक की छुट्टी मना सकते हैं. इस बार हाेली की छुट्टी 24 मार्च (गुुरुवार) काे हाेगी. अगले दिन 25 मार्च काे गुड फ्राइडे की छुट्टी है. 26 मार्च काे चौथे शनिवार (फाेर्थ सटरडे) हाेने के कारण छुट्टी रहेगी, जबकि सरकारी कर्मचारियाें काे सिर्फ एक दिन (शनिवार) की छुट्टी लेनी हाेगी. 27 मार्च काे रविवार की छुट्टी के बाद 28 मार्च (साेमवार) काे बैंक आैर सरकारी दफ्तराें में चहल-पहल दिखायी पड़ेगी.

रिजर्व बैंक अॉफ इंडिया (आरबीआइ) की वेबसाइट के अनुसार 23 मार्च (बुधवार) से लेकर 27 मार्च (रविवार) तक बैंकाें में छुट्टी रहेगी. 23 मार्च काे हाेलिका दहन है. बिहार में 22 मार्च काे भी बैंकाें में छुट्टी रहेगी. 22 काे बिहार में बिहार दिवस मनाया जाता है. प्रदेश के त्याेहार आैर दिनाें काे लेकर भी अलग-अलग अवसराें पर छुट्टियाें का प्रावधान बैंकाें में है.

अप्रैल में एक अवकाश पर छह दिन की छुट्टी. अप्रैल में अगर सरकारी कर्मचारी एक अवकाश ले लें, तो छह दिन की छुट्टियाें का मजा ले पायेंगे. 14 से 19 अप्रैल के बीच केवल 18 अप्रैल ही वर्किंग डे हाेगा.

कर्मचारी चाहें ताे इस दिन अवकाश अर्जित कर किसी नये डेस्टीनेशन पर जा सकते हैं. 14 अप्रैल गुरुवार काे अांबेडकर जयंती, 15 अप्रैल (शुक्रवार) को रामनवमी, 16 को शनिवार, 17 को रविवार, 18 को वर्किंग डे तथा 19 अप्रैल (मंगलवार) काे महावीर जयंती की छुट्टी रहेगी. साेमवार की छुट्टी लेकर केंद्रीय कर्मचारी लगातार इन छुट्टियाें का लुत्फ उठा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version