पोसैता में आज से रुकेंगी छह ट्रेनें
जमशेदपुर : टाटानगर से गुजारने वाली 6 ट्रेनें 14 मार्च से 23 मार्च तक पोसैता स्टेशन पर दो मिनट तक रुकेगी. रेलवे प्रशासन द्वारा कुछ दिनों के लिए यह बदलाव की घोषणा की गयी है. इसकी जानकारी सीकेपी मंडल के सीनियर डीओएम को दी गयी है. पोसैता स्टेशन से सटी पहाड़ी पर कई जटिल बीमारियों […]
जमशेदपुर : टाटानगर से गुजारने वाली 6 ट्रेनें 14 मार्च से 23 मार्च तक पोसैता स्टेशन पर दो मिनट तक रुकेगी. रेलवे प्रशासन द्वारा कुछ दिनों के लिए यह बदलाव की घोषणा की गयी है. इसकी जानकारी सीकेपी मंडल के सीनियर डीओएम को दी गयी है.
पोसैता स्टेशन से सटी पहाड़ी पर कई जटिल बीमारियों का समीज आश्रम में मुफ्त में इलाज किया जाता है. बीमारी का इलाज कराने के लिए कई यात्री पोसैता स्टेशन स्थित अाश्रम में आते है.
ट्रेनों का ठहराव नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतें होती थी. रेलवे ने पूर्व में भी 23 फरवरी से छह मार्च तक कई ट्रेनों का ठहराव किया था. उसके बाद अब मरीजों के बीच 10 दिनों तक मुफ्त में दवा का वितरण किया जायेगा. इस कारण से रेलवे को यात्रियों द्वारा ट्रेन के ठहराव के लिए आवेदन दिया था, जिसके बाद यात्रियों की सुविधा के लिए 14 मार्च से 23 मार्च तक छह ट्रेनों को दो मिनट रूकने का आदेश जारी किया गया है.