पीआर गुप्ता बने जमशेदपुर अध्यक्ष
जमशेदपुर: मानगो स्थित राजस्थान भवन में रविवार को बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन की जमशेदपुर इकाई का द्वितीय सम्मेलन संपन्न हो गया. अंतिम दिन सम्मेलन को संबोधित करते हुए यूनियन के राज्य महामंत्री कॉमरेड डी राय ने कहा कि आज मजदूरों पर चौतरफा हमला हो रहा है. सरकार कानून में बदलाव कर रही है. मजदूरों की […]
जमशेदपुर: मानगो स्थित राजस्थान भवन में रविवार को बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन की जमशेदपुर इकाई का द्वितीय सम्मेलन संपन्न हो गया. अंतिम दिन सम्मेलन को संबोधित करते हुए यूनियन के राज्य महामंत्री कॉमरेड डी राय ने कहा कि आज मजदूरों पर चौतरफा हमला हो रहा है.
सरकार कानून में बदलाव कर रही है. मजदूरों की सुरक्षा पर हमला किया जा रहा है. इसके खिलाफ मजदूर आंदोलन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के कारण लोगों की क्रय क्षमता घट रही है. जिसके कारण उद्योग में मंदी छायी हुई है. सम्मेलन के दौरान कोल्हान, छोटानागपुर प्रमंडल सहित अन्य जगहों से 400 लोगों ने भाग लिया. इस दौरान कॉ डी राय की देख रेख में बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन की जमशेदपुर इकाई की नयी कमेटी के पदाधिकारियों का चुनाव कर कॉ वाई डी मौली, कॉ ए दुबे, कॉ ए पंजा, कॉ रंजन, डॉ डीपी दास, कॉ मनोज कुमार, कॉ डी सेन, कॉ ए सरकार, कॉ शशि गुप्ता, कॉ संजय कुमार को कमेटी का सदस्य घोषित किया गया.
नयी कमेटी
अध्यक्ष कॉ पीआर गुप्ता
उपाध्यक्ष कॉ एल गांगूली
सचिव कॉ एबी राय
सहायक सचिव कॉ वी कुमार
कोषाध्यक्ष कॉ ए उपाध्याय