यात्री सुरक्षा का जिम्मा आरपीएफ को मिले : प्रमोद

जमशेदपुर : आरपीएफ एसोसिएशन की 21वीं वार्षिक आम सभा में दूसरे दिन भी एकल सुरक्षा व्यवस्था का मुद्दा छाया है. एसोसिएशन के जोनल महासचिव प्रमोद कुमार ने स्पष्ट रूप से रेल में एकल सुरक्षा व्यवस्था लागू करने की वकालत की. दूसरे देशों का उदाहरण देते हुए उन्होंने का कहा कि रेल यात्रियों की सुरक्षा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 7:50 AM

जमशेदपुर : आरपीएफ एसोसिएशन की 21वीं वार्षिक आम सभा में दूसरे दिन भी एकल सुरक्षा व्यवस्था का मुद्दा छाया है. एसोसिएशन के जोनल महासचिव प्रमोद कुमार ने स्पष्ट रूप से रेल में एकल सुरक्षा व्यवस्था लागू करने की वकालत की. दूसरे देशों का उदाहरण देते हुए उन्होंने का कहा कि रेल यात्रियों की सुरक्षा का पूरा दायित्व आरपीएफ को मिलना चाहिए.

जब तक ऐसा नहीं हो जाता सुरक्षा संभव नहीं है. उन्होंने एकल सुरक्षा के लिए हर मंच पर आवाज उठाने का आह्वान किया. एजीएम में चक्रधरपुर मंडल सचिव आरपी सिंह ने एकल सुरक्षा व्यवस्था लागू नहीं होने पर भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी. मंडल सचिव ने आरपीएफ में रिक्त पदों का भी मुद्दा उठाया. कहा कि रेलवे में पीएनएम की व्यवस्था होने के बाद भी अधिकारी वार्ता से कन्नी काट रहे है. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में अलग-अलग मंडल और राज्यों से आये एसोसिएशन के सदस्यों को सम्मानित किया गया.

इस मौके पर उपस्थित जिला पार्षद किशोर यादव ने आरपीएफ एसोसिएशन की मांगों का समर्थन किया व पोस्टकार्ड से रेल मंत्री को जानकारी देने की बात कही. टाटानगर आरपीएफ बैरक मैदान में दो दिवसीय एजीएम आयोजन किया गया. इसमें आरपीएफ एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसआर रेड्डी भी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version