24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

बचत: बैंकों में जमा हुए 21 खरब

Advertisement

जमशेदपुर : मंदी और विपरीत परिस्थितयों के बावजूद जमशेदपुर शहर की आमद बढ़ी है तथा लोगों की बचत करने की क्षमता भी बढ़ी है. यही वजह है कि यहां विभिन्न बैंकों की लगातार शाखाएं खुल रही हैं. वर्तमान में शहर में 35 बैंकों की 279 शाखाएं काम कर रहीं हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की 23 बैंकों […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
जमशेदपुर : मंदी और विपरीत परिस्थितयों के बावजूद जमशेदपुर शहर की आमद बढ़ी है तथा लोगों की बचत करने की क्षमता भी बढ़ी है. यही वजह है कि यहां विभिन्न बैंकों की लगातार शाखाएं खुल रही हैं. वर्तमान में शहर में 35 बैंकों की 279 शाखाएं काम कर रहीं हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की 23 बैंकों की 207 शाखाएं, जबकि निजी बैंकों की आठ बैंकों की 26 शामिल हैं.
इनमें झारखंड ग्रामीण बैंक की 32 शाखा, स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक की 3, एसडीसीसी बैंक की दस और अरबन को-ऑपरेटिव बैंक की एक शाखा शामिल है. इन सारे बैंकों में वर्ष 2015 में (वित्तीय वर्ष 2014-2015 के दिसंबर माह तक) 21 खरब, 6 अरब, 57 करोड़, 30 लाख रुपये जमा हुए है. यह राशि प्रत्येक साल बढ़ती जा रही है.
बचत और पैसे का बढ़ना बेहतर : पैसे में लगातार वृद्धि और बचत की प्रवृत्ति का बढ़ना बेहतर है. यह जिले के सीडी रेसियो को बढ़ाता है. इसमें और बेहतरी आये, इसका प्रयास किया जा रहा है.
-टीके कारक, एलडीएम, पूर्वी सिंहभूम

किस बैंक में कितने रुपये जमा (संख्या लाख में)
इलाहाबाद बैंक-2-17,079, आंध्रा बैंक-3-11,521, बैंक ऑफ बड़ौदा-15-88,327.41, बैंक ऑफ इंडिया-47-2,46,946, भारतीय महिला बैंक-1-92, बैंक ऑफ महाराष्ट्र-1-2,259.08, केनरा बैंक-19-1,27,212.26, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया-13-73,449, कॉरपोरेशन बैंक-2-16,118.07, देना बैंक-1-4,517, आइडीबीआइ-8-1,16,971, इंडियन बैंक-2-14,530, इंडियन ओवरसीज-4-30,320.17, ओरिएंटल बैंक-3-15,839, पंजाब नेशनल बैंक-10-88112, पंजाब एंड सिंध-2-11082, स्टेट बैंक ऑफ बिकानेर व जयपुर-2-4133, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया-44-562316.71, सिंडिकेट बैंक-6-13406, यूनियन बैंक-10-68927, यूनाइटेड बैंक-4-24836, यूको बैंक -6-40124, विजया बैंक-2-10962, एक्सिस बैंक-6-266843.43, फेडरल बैंक-2-20758, एचडीएफसी बैंक-7-75386.2, आइसीआइसीआइ-7-60875, इंडसइंड बैंक-2-5241, महिंद्रा कोटैक-1-6657, साउथ इंडियन बैंक-1-4031, झारखंड ग्रामीण बैंक-32-46512, झारखंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक-3-12772, सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक-10-16208, अरबन को-ऑपरेटिव बैंक-1-867, कुल-279-21,06,573 लाख रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels