हास्य कवि सम्मेलन 22 को
जमशेदपुर: आपके लोकप्रिय हिंदी दैनिक प्रभात खबर की ओर से 22 मार्च को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. होलिका की पूर्व संध्या पर होने जा रहे इस आयोजन में श्रोताओं को हंसी से सराबोर कराने देश के जाने-माने कवि-कवियत्री शहर आ रहे हैं. रवींद्र भवन, साकची में कार्यक्रम शाम सात बजे […]
इसमें वरीय कवि व टीवी की दुनिया के बेहतरीन हास्य कलाकार रासबिहारी गौड़, महाराष्ट्र में जन्मे देश के सुप्रसिद्ध हास्य कवि प्रदीप चौबे, पिछले वर्ष भी प्रभात खबर के हास्य कवि सम्मेलन में श्रोताओं को लोटपोट कर देने वाले सरदार मंजीत सिंह के साथ-साथ दिलीप दुबे व कवियत्री रश्मि किरण शिरकत कर रही हैं. कार्यक्रम में प्रवेश पास के जरिये मान्य होगा. कार्यक्रम में सह प्रायोजक की भूमिका साउथ इस्ट केमिकल्स, चाकुलिया ने निभायी है.
जबकि अन्य प्रायोजक में अर्थ नेक्सस प्राइवेट लिमिटेड, ब्रह्मानंद नारायणा मल्टीस्पेसिलिटी हॉस्पिटल, इवेंट पार्टनर के तौर पर इम्पीरियल व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (स्कोडा), भारतीय स्टेट बैंक और आतिथ्य सहयोग होटल मिस्टी इन का है. लॉजिस्टिक पार्टनर के रूप में ए वन लाउंज और बैंड बाजा इवेंट मैनेजमेंट शामिल है.