Advertisement
जिले में बनेंगे छह नये पुल
जमशेदपुर: सुवर्णरेखा नदी समेत पूर्वी सिंहभूम में कुल आधा दर्जन नये पुलों का निर्माण किया जायेगा. बहुमुखी विकास के उद्देश्य से स्वयं मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत जिले के सभी छह विधायकों की अनुशंसा के तहत उक्त योजना को शामिल किया गया है. छह पुलों का निर्माण वित्तीय वर्ष 2016-17 से शुरू होगा. इधर, नोडल एजेंसी […]
जमशेदपुर: सुवर्णरेखा नदी समेत पूर्वी सिंहभूम में कुल आधा दर्जन नये पुलों का निर्माण किया जायेगा. बहुमुखी विकास के उद्देश्य से स्वयं मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत जिले के सभी छह विधायकों की अनुशंसा के तहत उक्त योजना को शामिल किया गया है. छह पुलों का निर्माण वित्तीय वर्ष 2016-17 से शुरू होगा. इधर, नोडल एजेंसी ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल ने कुल बारह जगहों का सर्वे कर प्रस्तावित स्थल का चयन किया है. कंसल्टेंट को नक्शा समेत पुल का डीपीआर बनाने के लिए सर्वे का पूरा ब्यौरा उपलब्ध करा दिया गया है.
इनकी अनुशंसा से हो रहा है पुल का निर्माण
मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से मुख्यमंत्री रघुवर दास, पश्चिम विस से खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, पोटका विधायक मेनका सरकार, बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाड़ंगी, जुगसलाई विधायक रामचंद्र साहिस, घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू की अनुशंसा पर एक-एक पुल का निर्माण किया जाना है.
कहां-कहां बनेंगे ये पुल
बारीडीह से एनएच 33 को जोड़ने वाली सुवर्णरेखा नदी पर.
धालभूमगढ़ कनास पंचायत के कांड्रापाड़ एवं सुड़गी घाट के बीच सुवर्णरेखा नदी पर.
पोटका प्रखंड के जामडीह (ग्वालकाटा) पंचायत के बूटगोड़ा-चंदनपुर के बीच.
बहरागोड़ा भुतिया पंचायत के धरमपुर गांव में धरमपुर नाला पर.
पटमदा प्रखंड उड़िया पंचायत के इंदाटांड ग्राम से हाथियाकोला जाने वाला रास्ता के बीच कुमीर नाला पर.
मानगो खड़ियाबस्ती से बालीगुमा बागान क्षेत्र को जोड़ने वाले डिमना नाले पर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement