जमशेदपुर. राज्य सरकार ने पूर्वी सिंहभूम में अध्ययनरत वित्तीय वर्ष 2015-16 का ओबीसी(अत्यंत पिछड़ा वर्ग) के पोस्ट मैट्रिक विद्यार्थियों ( अब कॉलेज में पढ़ रहे) के छात्रवृति मद में सात करोड़ का आवंटन दिया है, लेकिन अॉन लाइन भुगतान के लिए जरूरी एक्सीस नंबर नहीं दिया है. इस कारण छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो पाया है.
आवंटन के अभाव में जिले में ओबीसी छात्र-छात्राओं का 2014-15 अौर 2015-16 का छात्रवृत्ति का भुगतान अबतक नहीं हो पाया है, जिसके चलते छात्रों को छात्रवृति के भुगतान में तकनीकी दिक्कत आ रही है.
आवंटन के अभाव में दो सालों से नहीं बंटी छात्रवृत्ति
2014-15 में कॉलेज में अध्ययनरत 1364 छात्र-छात्राओं के लिए आये 7.50 करोड़ रुपये.
2015-16 में कॉलेज में अध्ययनरत 10171 छात्र-छात्राओं के लिए आये 13 करोड़ रुपये
आवंटन पत्र में एक्सीस नंबर नहीं होने के कारण छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो पा रहा है. सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया है.
आशीष कुमार सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.