विस्तारीकरण पर तीन चरण में होंगे खर्च, 5000 करोड़ निवेश करेगी टाटा स्टील

जमशेदपुर: टाटा स्टील जमशेदपुर स्थित अपने प्लांट विस्तारीकरण का नया दौर शुरू करने जा रही है. 9.7 मिलियन टन के विस्तारीकरण के दो साल बाद कंपनी ने 11 मिलियन टन तक प्रोडक्शन पर काम शुरू कर दिया है. इसके लिए प्रोजेक्ट बनकर तैयार है. इसका पर्यावरणीय क्लियरेंस भी मिल चुका है. इस बार करीब 1 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 7:16 AM
जमशेदपुर: टाटा स्टील जमशेदपुर स्थित अपने प्लांट विस्तारीकरण का नया दौर शुरू करने जा रही है. 9.7 मिलियन टन के विस्तारीकरण के दो साल बाद कंपनी ने 11 मिलियन टन तक प्रोडक्शन पर काम शुरू कर दिया है. इसके लिए प्रोजेक्ट बनकर तैयार है. इसका पर्यावरणीय क्लियरेंस भी मिल चुका है. इस बार करीब 1 हजार करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है.

नये सिरे से होने वाले विस्तारीकरण कार्यक्रम के तहत 15 मिलियन टन तक का विस्तार किया जाना है, जिसके लिए तीन चरणों में करीब 5000 करोड़ रुपये का कंपनी निवेश करेगी. इसके लिए प्रारंभिक प्रोेजेक्ट तैयार हो रहा है. बताया जाता है कि आने वाले दो साल में कंपनी को 13 मिलियन टन और तीसरे चरण में (2020-21 तक) 15 मिलियन टन तक का विस्तार किया जायेगा.

टाटा स्टील के बोर्ड ने इसके लिए अपना ग्रीन सिग्नल दे दिया है. वहीं, चेयरमैन सायरस पालनजी मिस्त्री ने भी साफ कर दिया है कि अगर पर्यावरणीय क्लियरेंस मिलता है तो निश्चित तौर पर इसका विस्तार किया जाना चाहिए. इसके लिए भी प्रयास शुरू कर दिया गया है. इसके तहत वर्तमान के सारे प्लांट को फेज स्तर पर विकसित करने के साथ ही प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए भी काम शुरू कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version