26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

लाफार्ज : ग्रेड रिवीजन पर फाइनल समझौता 26 को

Advertisement

जमशेदपुर: लाफार्ज कर्मचारियों के ग्रेड रिवीजन पर फाइनल समझौता 26 को कोलकाता में होगा. पिछले माह प्रबंध और यूनियन के बीच ग्रेड रिवीजन समझौता स्थानीय स्तर पर कर लिया गया था जिसके अनुसार बढ़ोतरी और एरियर की 80 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जा चुका है. शेष 20 प्रतिशत राशि का भुगतान टैक्स काटने के […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

जमशेदपुर: लाफार्ज कर्मचारियों के ग्रेड रिवीजन पर फाइनल समझौता 26 को कोलकाता में होगा. पिछले माह प्रबंध और यूनियन के बीच ग्रेड रिवीजन समझौता स्थानीय स्तर पर कर लिया गया था जिसके अनुसार बढ़ोतरी और एरियर की 80 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जा चुका है. शेष 20 प्रतिशत राशि का भुगतान टैक्स काटने के पश्चात कर दिया जायेगा.

इन मुद्दों पर भी होगी वार्ता
कोलकाता में प्रबंधन और यूनियन की उच्च स्तरीय बैठक में कर्मचारी पुत्रों के नियोजन के संबंध में बनने वाली कमेटी और उसके मानकों पर चरचा होगी जो कि छह माह के भीतर नियमन प्रस्तुत करेंगे. सेवानिवृत्ति के पश्चात एक वर्ष का मेडिकल एक्सटेंशन पर भी चरचा होगी जैसा कि टाटा स्टील में कर्मचारियों को सुविधा मिलती है. सेवानिवृत्ति के पश्चात ग्रेच्युटी की राशि को ब्याज के साथ देने का मुद्दा भी यूनियन की ओर से उठाया जायेगा. कर्मचारियों के आंख के इलाज के लिए आई हॉस्पीटल से संबद्धता पर भी वार्ता होगी. हाउस लोन बढ़ाने के साथ ही नन ऑपरेशन वालों को ऑपरेशन वालों की तर्ज पर घर में किसी के निधन पर पांच दिनों का अवकाश दिये जाने की भी बात उठायी जायेगी.

समझौता वार्ता में ये होंगे शामिल
वार्ता में लाफार्ज के कंट्री हेड उज्जवल बतरिया, वरीय उपाध्यक्ष डीएन संघारी, उपाध्यक्ष सह जमशेदपुर प्लांट हेड आरटी बारके, संदीप चौधरी, यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट बीके त्रिवेदी, महासचिव विजय खान, सहायक सचिव संजीव श्रीवास्तव, केसी सिंह, सुनील शुक्ला आदि के शामिल होने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें