24 अप्रैल को जमशेदपुर आयेंगे पीएम मोदी, पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में होंगे शामिल

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को उनकी जन्म स्थली महू में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही वह 24 अप्रैल को झारखंड के जमशेदपुर में पंचायतों के प्रतिनिधियों के सम्मेलन में शामिल होंगे. इन दोनों अवसरों पर प्रधानमंत्री के भाषण का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2016 8:51 PM

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को उनकी जन्म स्थली महू में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही वह 24 अप्रैल को झारखंड के जमशेदपुर में पंचायतों के प्रतिनिधियों के सम्मेलन में शामिल होंगे. इन दोनों अवसरों पर प्रधानमंत्री के भाषण का देश भर में सीधा प्रसारण होगा. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अपने समापन भाषण में यह जानकारी दी.

अगले साल होने जा रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस घोषणा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस राज्य में दलित और ग्रामीण क्षेत्र के लोग मतदान के नतीजों को बहुत हद तक प्रभावित करते हैं. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के समापन के बाद संवाददाताओं को वहां हुए फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए यह बताया.उनके अनुसार अमित शाह ने कहा कि पार्टी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती से लेकर 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस तक दस दिवसीय ‘‘ग्रामोदय से भारत उदय दिवस’ कार्यक्रम देशभर में चलायेगी.
इस दस दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत 14 से 16 अप्रैल को सामाजिक समरसता के रूप में मनाया जायेगा। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता और नेता प्रत्येक गांव में जाकर वहां के लोगों को अंबेडकर के विचारों से अवगत करायेंगे और मेधावी छात्रों को सम्मानित करेंगे। साथ ही ग्रामवासियों को अंबेडकर के बारे में पार्टी की सोच से भी अवगत करायेंगे. शाह ने कहा कि 16 से 20 अप्रैल तक हर गांव में किसान सभाएं होंगी जिसमें किसानों को बताया जायेगा कि कैसे 2022 तक उनकी आय दोगुनी करने की सरकार ने योजना बनायी है.उनके अनुसार 21 से 24 अप्रैल तक पार्टी की ओर से ग्राम सभाओं की बैठकें होंगी, जिनमें प्रभात फेरी, स्वच्छता अभियान और खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version