जाम ने ले ली युवक की जान, साथी गंभीर

पोटका : हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर तेंतला मोड़ के पास रविवार की शाम करीब चार बजे बाइकसवार दो युवक पेड़ से टकरा गये. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पर पोटका पुलिस वहां पहुंची और करीब दो घंटे बाद घायलों को लेकर शाम करीब छह बजे एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 7:43 AM
पोटका : हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर तेंतला मोड़ के पास रविवार की शाम करीब चार बजे बाइकसवार दो युवक पेड़ से टकरा गये. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पर पोटका पुलिस वहां पहुंची और करीब दो घंटे बाद घायलों को लेकर शाम करीब छह बजे एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर के लिए रवाना हुई. विडंबना यहीं खत्म नहीं हुई. रास्ते में करनडीह के पास घायलों को जमशेदपुर ले जा रही गाड़ी जाम में फंस गयी. इसके बाद तो घायलों को रात नौ बजे एमजीएम पहुंचाया जा सका, जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया. घटनास्थल से एमजीएम अस्पताल की दूरी करीब 20 किलोमीटर है.
बेड़ाडीपा निवासी बैजनाथ पाड़िया अौर करनडीह निवासी रूप सिंह बिरूवा पल्सर बाइक (जेएच 05 एएन-7350) से तिरिंग जा रहे थे. तेंतला मोड़ के पास शाम करीब चार बजे बाइक पेड़ से टकरा गयी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
क्यों लगा था जाम
करनडीह में आदिवासी समुदाय द्वारा रविवार को बाहा पर्व का आयोजन किया गया था. इसके कारण टाटा-हाता मेन रोड पर भीड़ लग गयी और शाम चार बजे से लेकर रात 8 बजे तक जाम लगा रहा.
क्यों लगे पांच घंटे
टाटा-हाता रोड से खासमहल-परसुडीह हाेते हुए सुंदरनगर फ्लावर मिल तक रूट डायवर्ट किया गया था. लेकिन, यह रास्ता इतना संकरा है कि दोनों तरफ वाहनों का आवागमन नहीं हो सकता.

Next Article

Exit mobile version