सुरक्षा कड़ी: शहर में दो हजार जवानों की तैनाती, संवेदनशील स्थल रहेंगे रैफ के हवाले, होली में हुड़दंगियों पर रहेगी नजर
जमशेदपुर: होली को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल एवं एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने संयुक्त आदेश जारी कर 117 दंडाधिकारी अौर दो हजार से अधिक फोर्स की प्रतिनियुक्ति कर दी है. यह प्रतिनियुक्ति 22 से 24 मार्च तक रहेगी. उपायुक्त ने गृह सचिव को पत्र लिख कर रैफ की […]
जमशेदपुर: होली को लेकर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल एवं एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने संयुक्त आदेश जारी कर 117 दंडाधिकारी अौर दो हजार से अधिक फोर्स की प्रतिनियुक्ति कर दी है. यह प्रतिनियुक्ति 22 से 24 मार्च तक रहेगी. उपायुक्त ने गृह सचिव को पत्र लिख कर रैफ की एक कंपनी तैनात करने की मांग की है. साथ ही क्यूआर्टी, जैप, आरएपी की तैनाती की जायेगी.
पूर्व की घटनाअों को देखते हुए संवेदनशील अौर अति संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने, शरारती, अफवाह फैलाने वाले अौर कट्टरपंथी लोगों पर विशेष निगरानी बरतने का डीसी और एसएसपी ने निर्देश दिया है. सभी पुलिस पदाधिकारियोंं, थाना प्रभारियों एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को अपने- अपने क्षेत्र में सक्रिय अौर भ्रमणशील रहने का आदेश दिया गया है.
सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मियों को नक्सली हमले से भी सावधान रहने की हिदायत दी गयी है. पांच जोन में बांटा गया शहर, होगी रोजाना चेकिंग. शहर को पांच जोन में बांट कर 22 से 24 मार्च तक अलग-अलग समय में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. पीसीआर व घाटशिला में तैनात रहेगा अश्रु गैस दस्ता. पीसीआर अौर घाटशिला में एक सेक्शन अश्रु गैस दस्ता, एक अग्निशमन दस्ता समेत पदाधिकािरयों की अलग-अलग टीमें तैनात रहेंगी.
24 को मुख्यमंत्री खेलेंगे होली : मुख्यमंत्री रघुवर दास 24 मार्च को को एग्रिको स्थित आवास पर सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होली खेलेंगे. समाज के हर वर्ग और हर समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है.