आज बैंक बंद, इस हफ्ते सिर्फ कल होगा काम
जमशेदपुर: बैंकिंग, एलआइसी समेत तमाम वित्तीय संस्थानों में 22 मार्च को होलिका दहन की छुट्टी रहेगी. इसके बाद 24 मार्च को होली के अवसर पर छुट्टी दी गयी है. इस बीच 23 मार्च यानी बुधवार को ही सिर्फ इस सप्ताह कामकाज हो सकेगा. इसके बाद 24 मार्च को होली की छुट्टी होगी. 25 मार्च को […]
जमशेदपुर: बैंकिंग, एलआइसी समेत तमाम वित्तीय संस्थानों में 22 मार्च को होलिका दहन की छुट्टी रहेगी. इसके बाद 24 मार्च को होली के अवसर पर छुट्टी दी गयी है. इस बीच 23 मार्च यानी बुधवार को ही सिर्फ इस सप्ताह कामकाज हो सकेगा.
इसके बाद 24 मार्च को होली की छुट्टी होगी. 25 मार्च को गुड फ्राइडे की छुट्टी होगी, जबकि 26 मार्च को चौथा शनिवार है, जिस दिन छुट्टी रहेगी. इसके बाद 27 मार्च को रविवार की छुट्टी है और फिर 28 मार्च को सोमवार से कामकाज सामान्य तरीके से हो सकेगा.