गोविंदपुर : होली मिलन समारोह में मारपीट, दो पक्षों से मामला दर्ज

जमशेदपुर: गोविंदपुर के भोला बगान में चल रहे होली मिलन समारोह में दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई. एक पक्ष से चांदनी चौक निवासी कृष्ण कुमार के बयान पर बलराम सिंह, रंधीर कुमार सिंह, सुधीर सिंह तथा श्रवण कुमार के खिलाफ मारपीट व छिनतई करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 7:07 AM
जमशेदपुर: गोविंदपुर के भोला बगान में चल रहे होली मिलन समारोह में दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई. एक पक्ष से चांदनी चौक निवासी कृष्ण कुमार के बयान पर बलराम सिंह, रंधीर कुमार सिंह, सुधीर सिंह तथा श्रवण कुमार के खिलाफ मारपीट व छिनतई करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक बीती शाम को भोला बगान में होली मिलन समारोह चल रहा था.
इसी दौरान उक्त सभी ने कृष्ण कुमार से 15 हजार रुपये चंदा मांगा. विरोध करने पर मारपीट कर चेन व पॉकिट से 25 हजार रुपये छीन लिया. वहीं दूसरे पक्ष से श्रवण कुमार के बयान पर चंदन पांडेय, सन्नी, अजय कुमार (सभी जनता फ्लैट) व पांच छह अन्य के खिलाफ यह आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है कि वह बाइक से चांदनी चौक जा रहा था. बीच रास्ते में घेरकर मारपीट की.

Next Article

Exit mobile version