सिद्धेश्वर सिंह हत्याकांड: पुलिस की िगरफ्त में दो अपराधी, तीन फरार ड्राइवर ही निकला रेंजर का हत्यारा

चक्रधरपुर: कोल्हान रेंजर सिद्धेश्वर सिंह का जानी दुश्मन उनका ड्राइवर ही निकला. पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए बताया कि अपराध में पांच लोग शामिल थे. इनमें से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. लूट के पैसे से खरीदी गयी पल्सर बाइक जब्त कर ली गयी है. चक्रधरपुर थाना परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 7:07 AM
चक्रधरपुर: कोल्हान रेंजर सिद्धेश्वर सिंह का जानी दुश्मन उनका ड्राइवर ही निकला. पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए बताया कि अपराध में पांच लोग शामिल थे. इनमें से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. लूट के पैसे से खरीदी गयी पल्सर बाइक जब्त कर ली गयी है.
चक्रधरपुर थाना परिसर में सोमवार को संवाददाताओं को एसपी एस माइकल राज ने बताया कि हत्या में शामिल रेंजर के ड्राइवर गोइलकेरा निवासी मनोज भुइयां और चैतन्य लकड़ा को गिरफ्तार किया गया है. 13 मार्च को ड्राइवर मनोज भुइयां, चैतन्य लकड़ा, मार्शल बुढ़, बीमा पांडु व ड्राइवर के भाई संतोष भुइयां ने मिल कर लूट व हत्याकांड को अंजाम दिया.
ड्राइवर ही जानता था रुपये वाली बात : एसपी ने बताया कि ड्राइवर मनोज ही हत्या व लूट का षड्यंत्रकारी है. उसे ही मालूम था कि रेंजर के पास 9 लाख 49 हजार रुपये हैं. उसने अपने भाई संतोष, चैतन्य लकड़ा, मार्शल बुढ़, बीमा पांडू को इसकी जानकारी दी.
लूट के रुपये से एक आरोपी ने खरीदी बाइक
गिरफ्तार चैतन्य लकड़ा ने लूट के रुपये से पल्सर बाइक खरीदी थी. उसे जब्त कर लिया गया है. चैतन्य को एक लाख रुपये मिले थे. 85 हजार 500 रुपये में चैतन्य ने पल्सर बाइक खरीदी थी. बाकी रुपये मार्शल बुढ़ व अन्य के पास होने की बात सामने आयी है. एसपी ने बताया कि नामजद पांच के अलावा अन्य कई लोगों के संलिप्त होने की बात सामने आयी है.
घटना के वक्त पत्नी से बात कर रहे थे रेंजर
घटना के वक्त रेंजर अपनी पत्नी से बात कर रहे थे. इस दौरान पांचों अपराधी लूट की नीयत से घर में घुसे. इससे पहले हत्यारोपी करीब एक घंटा तक रेंजर के घर की रेकी करते रहे. वारदात से पहले रेंजर के साथ घर में कोई अन्य व्यक्ति मौजूद था. उसके निकलने के बाद आरोपी घर में घुसे. पांचों के घर में घुसते ही रेंजर ने पत्नी से मोबाइल पर बात बंद कर दी.
बदमाशों से रेंजर की हुई.
थी हाथापायी
हत्यारोपियों के साथ रेंजर की हाथापायी भी हुई. इसी दौरान मार्शल बुढ़ ने रेंजर को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गयी. इसके बाद पांचों पैसे लेकर फरार हो गये. एसपी ने कहा कि अनुसंधान जारी है.
तीन अब भी फरार : हत्या व लूट में शामिल संतोष भुइयां, मार्शल बुढ़ व बीमा पांडू को अब भी िगरफ्तार नहीं किया जा सका है.

Next Article

Exit mobile version