सफलता: शहर से चोरी गयी मोटरसाइकिलें बिहार व बंगाल से बरामद, बाइक चोर गिरोह के आठ धराये
जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लोगों के पास से कुल 14 बाइक, एक कट्टा और कई मास्टर की भी बरामद की गयी है. गिरफ्तार आरोपियों में जमशेदपुर के अलावा बंगाल और बिहार में सक्रिय गिरोह के […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लोगों के पास से कुल 14 बाइक, एक कट्टा और कई मास्टर की भी बरामद की गयी है. गिरफ्तार आरोपियों में जमशेदपुर के अलावा बंगाल और बिहार में सक्रिय गिरोह के लोग शािमल है.
मंगलवार को एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जमशेदपुर से गिरोह के सदस्य बाइक की चोरी करने के बाद उसे बंगाल व बिहार में बेच देते थे. सोमवार रात काे कदमा इसीसी फ्लैट से बाइक चोरी करते एक युवक की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर कदमा थाना क्षेत्र से चोरी गयी छह बाइक बरामद की है. युवकों से मिली सूचना पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिला में छापामारी कर चोरी की सात बाइक बरामद की है.
वहीं शहर से चोरी डेढ़ लाख की बाइक पटना के बैशाली जिला से बरामद की गयी है. एसएसपी ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है. इस मौके पर एसपी चंदन झा, डीएसपी सिटी अनिमेश नैथानी, मुख्यालय-1 केएन चौधरी, मुख्यालय-2 अमर पांडेय समेत टीम के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. कम दामों में बेचते हैं बाइक : एसएसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य चोरी की बाइक ग्रामीण क्षेत्र में बेचते थे़ पेपर नहीं होने के कारण बाइक मात्र 10 से 12 हजार में बेची जाती थी. पेपर मांगने वालों से अधिक राशि ली जाती थी.
चोरी के बाद बदल देेते थे नंबर : चोरी के बाद पहले बाइक का नंबर बदल दिया जाता था. बाइक का लूक भी बदला जाता था ताकि मालिक उसे पहचान नहीं सके. दूसरे राज्य में बाइक खरीदने के लिए व्यक्ति पूर्व से तैयार रहता है. चोरी की बाइक की बिक्री तुरंत कर दी जाती थी.