पंचायत प्रतिनिधियों को जुस्को का आश्वासन, बागबेड़ा-कीताडीह में आज से मिलेगा चार टैंकर पानी
जमशेदपुर: बागबेड़ा व कीताडीह क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रतिदिन 10 टैंकर जलापूर्ति की मांग को लेकर मंगलवार को जुस्को कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. जुस्को के सीनियर मैनेजर निर्मल सिंह ने प्रदर्शन कर रहे प्रतिनिधियों से बात की. उन्होंने आश्वासन दिया कि 23 मार्च से प्रतिदिन चार टैंकर पानी क्षेत्र में सप्लाई किया जायेगा. […]
जमशेदपुर: बागबेड़ा व कीताडीह क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रतिदिन 10 टैंकर जलापूर्ति की मांग को लेकर मंगलवार को जुस्को कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. जुस्को के सीनियर मैनेजर निर्मल सिंह ने प्रदर्शन कर रहे प्रतिनिधियों से बात की. उन्होंने आश्वासन दिया कि 23 मार्च से प्रतिदिन चार टैंकर पानी क्षेत्र में सप्लाई किया जायेगा. एक सप्ताह बाद 10 टैंकर पानी देने का आश्वासन दिया गया.
प्रदर्शन करने वालों में जिला पार्षद किशोर यादव, धर्मेंद्र चौहान, सुनील कुमार गुप्ता समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए.