तैयारी: सीएम शहर पहुंचे, 24 अप्रैल को नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों में जुटा प्रशासन, जेआरडी में होगा पीएम का कार्यक्रम

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को शहर पहुंचे. हवाई अड्डे पर डीसी डॉ अमिताभ चौधरी, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने उनका स्वागत किया. श्री दास होली तक जमशेदपुर में ही रहेंगे. इस बीच उन्होंने जिला प्रशासन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आगमन को लेकर तैयारी की प्रारंभिक समीक्षा की. समीक्षा के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2016 7:23 AM
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को शहर पहुंचे. हवाई अड्डे पर डीसी डॉ अमिताभ चौधरी, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने उनका स्वागत किया. श्री दास होली तक जमशेदपुर में ही रहेंगे. इस बीच उन्होंने जिला प्रशासन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आगमन को लेकर तैयारी की प्रारंभिक समीक्षा की.

समीक्षा के दौरान यह तय किया गया कि जेआरडी टाटा स्पोटर्स काॅम्प्लेक्स में प्रधानमंत्री की सभा आयोजित की जायेगी. इसमें ही पंचायतों की योजनाओं की वे शुरुआत करेंगे. इसकी समीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री खुद जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स जाकर देखेंगे. जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी तैयारी पर मुहर लगायेंगे.

आज शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने जेम्को चौक जायेंगे. वे सुबह दस बजे वहां स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद जेआरडी टाटा स्पोटर्स काॅम्प्लेक्स जायेंगे वहां पीएम के कार्यक्रम को लेकर समीक्षा करेंगे.
कल खेलेंगे होली
गुरुवार को मुख्यमंत्री होली मनायेंगे. सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर एक बजे तक उन्होंने आम जनता के साथ होली मनाने का फैसला लिया है.

Next Article

Exit mobile version