ब्लैक लिस्टेड शिक्षक नहीं करेंगे मूल्यांकन
जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की अोर से आयोजित होने वाली मैट्रिक अौर इंटर की परीक्षा के कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू हो रहा है. मूल्यांकन को लेकर जमशेदपुर में अलग-अलग चार-चार मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. सभी केंद्रों पर खास तौर पर जिला शिक्षा विभाग की अोर से […]
जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की अोर से आयोजित होने वाली मैट्रिक अौर इंटर की परीक्षा के कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू हो रहा है. मूल्यांकन को लेकर जमशेदपुर में अलग-अलग चार-चार मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. सभी केंद्रों पर खास तौर पर जिला शिक्षा विभाग की अोर से खास चौकसी बरती जायेगी.
मूल्यांकन केंद्र पर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो, इसके लिए तय किया गया है कि सभी केंद्राधीक्षकों को 31 मार्च को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय बुलाया जायेगा. यहां उन्हें मूल्यांकन से जुड़े सभी नियम कायदे बताये जायेंगे. पिछले दिनों इसे लेकर रांची में एक बैठक भी हुई, जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश सिन्हा ने भी हिस्सा लिया. वहां जो भी गाइड लाइन दी गयी है, उससे 31 मार्च को सबों को अवगत कराया जायेगा.
जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि जैक की अोर से जिले के जिस किसी भी शिक्षक को ब्लैक लिस्टेड किया गया है, उन सभी शिक्षकों से एक स्पष्टीकरण मांगा गया है, लेकिन इसके बाद भी ब्लैक लिस्टेड शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य से दूर रखा जायेगा. जहां कहीं भी मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है, सभी केंद्रों पर शिक्षकों के मोबाइल के साथ प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. इसके अलावा मूल्यांकन कार्य के दौरान कोई भी शिक्षक मूल्यांकन केंद्र से बाहर नहीं निकल सकेंगे. शाम चार बजे के बाद ही वे केंद्र से बाहर निकल सकेंगे.
मैट्रिक के मूल्यांकन केंद्र
1. हिंदुस्तान मित्र मंडल
2. जमशेदपुर बालिका उच्च विद्यालय
3. भारत सेवाश्रम प्रणवानंद उवि
4. साकची उच्च विद्यालय
इंटर के मूल्यांकन केंद्र
1. द ग्रेजुएट स्कूल फॉर वीमेंस
2. करीम सिटी कॉलेज
3. जमशेदपुर को अॉपरेटिव कॉलेज
4. जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज