बिजली: सांसद ने कहा 2017 तक हर गांव होगा रोशन, 3 ग्रिड व 8 उपकेंद्र बनेंगे

आदित्यपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत 8 स्थानों पर विद्युत उपकेंद्र (सब स्टेशन) का निर्माण कराया जायेगा. यह जानकारी देते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि 5 गुणा 2 एमवीए क्षमता वाले उक्त विद्युत उपकेंद्र बोड़ाम, कटिंग, काड़ाडूबा, लुआबासा व आसनबनी के बीच, घाटशिला के विभूति विहार व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 8:33 AM
आदित्यपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में दीनदयाल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत 8 स्थानों पर विद्युत उपकेंद्र (सब स्टेशन) का निर्माण कराया जायेगा. यह जानकारी देते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि 5 गुणा 2 एमवीए क्षमता वाले उक्त विद्युत उपकेंद्र बोड़ाम, कटिंग, काड़ाडूबा, लुआबासा व आसनबनी के बीच, घाटशिला के विभूति विहार व केंद्रीय विद्यालय के पास तथा पिपला व कोवाली में बनेंगे. इसके लिए छह स्थानों का चिह्नत कर लिया गया है. इसके अलावा बहरागोड़ा व चाकुलिया के बीच, सुंदरनगर व मुसाबनी में 2 गुणा 50 एमवीए क्षमता के तीन ग्रिड की स्थापना की जायेगी. एक ग्रिड के निर्माण में 300 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके बाद जिले में बिजली की कोई समस्या नहीं रहेगी.
योजना की प्रक्रिया शुरू
सांसद श्री महतो के अनुसार विद्युत उपकेंद्र व ग्रिड निर्माण के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था और स्वयं मिलकर भी इस योजना को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था. अब उक्त योजना निर्माण प्रक्रिया में शामिल हो चुकी है. जिले के 145 टोलों में अबतक पूरी तरह से बिजली नहीं है. 2017 तक हरेक गांव में बिजली की व्यवस्था कर दी जायेगी. योजना के कार्य में प्रगति लाने के लिए श्री महतो मंगलवार को झारखंड बिजली वितरण निगम लि के जीएम व एसइ से मिले.
बालीगुमा ग्रिड से निकलेंगे दो फीडर
एसइ श्री मिश्रा के अनुसार बालीगुमा में बन रहे ग्रिड से 33 हजार केवीए के दो फीडर निकालेंगे. जिनसे बोड़ाम, पटमदा व कटिंग को विद्युत आपूर्ति होगी.

Next Article

Exit mobile version