टाटा मोटर्स. मुआवजा दिलाने में यूनियन विफल

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के मृत बाइ -सिक्स कर्मचारी संजीव कुमार सिंह के आश्रित को मुआवजा दिलाने के मुद्दे पर मंगलवार को भी सहमति नहीं बन सकी. इस वजह से मृतक के शव का दाह संस्कार नहीं हो सका. शव टीएमएच के शीतगृह में रखा हुआ है. मृतक की पत्नी को कंपनी में स्थायी नौकरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 8:36 AM
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के मृत बाइ -सिक्स कर्मचारी संजीव कुमार सिंह के आश्रित को मुआवजा दिलाने के मुद्दे पर मंगलवार को भी सहमति नहीं बन सकी. इस वजह से मृतक के शव का दाह संस्कार नहीं हो सका. शव टीएमएच के शीतगृह में रखा हुआ है. मृतक की पत्नी को कंपनी में स्थायी नौकरी दिलाने की मांग को लेकर सर्वदलीय मंच ने बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे से टाटा मोटर्स एक नंबर गेट जाम करने की घोषणा की है.
सिदगोड़ा 28 नंबर अवस्थित कार्यालय में मंगलवार की शाम प्रेस वार्ता कर आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि जब तक मृतक की पत्नी को कंपनी प्रबंधन स्थायी नौकरी देने का लिखित पत्र नहीं सौंपता है, तब तक टाटा मोटर्स गेट जाम रहेगा. जरूरत पड़ी तो सभी गेट जाम कर दिया जायेगा. प्रेस वार्ता में रामबालक सिंह, सुधीर सिंह, चंद्रेश्वर पांडेय, मनोज सिंह उज्जैन, अशोक तिवारी, मनोज प्रमोद सिंह, बबला, जोगेंद्र सिंह मौजूद थे.
परिजन से मिले राजेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, आनंद बिहारी
मृतक संजीव सिंह के बिरसानगर स्थित आवास पर मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक व कंपनी व यूनियन से जुड़े लोगों का आना जारी रहा. सुबह ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे, आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह, राजेंद्र सिंह, टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार, प्रबंधन की ओर से टाटा मोटर्स के ई आर सुधीर चौधरी, सिक्यूरिटी अॉफिसर रजत कुमार सिंह ने संजीव के पिता बटेश्वर सिंह, पत्नी से मुलाकात की और शोक संवेदना प्रकट की. बटेश्वर सिंह मंगलवार की सुबह मुजफ्फरपुर से शहर पहुंचे.
पत्नी ने त्यागा अन्न- जल, स्थिति बिगड़ी
बाई सिक्स कर्मी संजीव सिंह की मौत के बाद पत्नी किरण सिंह ने अन्न, जल त्याग दिया है. दिनों -दिन उसकी हालात बिगड़ती जा रही है. मंगलवार को भी वह कई बार बेहोश हो गयी. उसने कहा कि जब तक बच्चों की परवरिश के लिए उसे नौकरी नहीं मिलती है, तब तक वह अन्न, जल ग्रहण नहीं करेगी. वह बच्चों सहित वह कंपनी गेट पर आत्मदाह कर लेगी.

Next Article

Exit mobile version