11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रिका विमोचन समारोह. लॉ कॉलेज में मारपीट, कुर्सियां फेंकी

जमशेदपुर: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में गुरुवार को कॉलेज की त्रैमासिक पत्रिका के विमोचन समारोह को लेकर दो छात्र पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस बीच छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश कुमार समेत अभाविप कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में धरना दिया व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. सूचना पाकर पुलिस ने मामले को शांत कराया. साथ […]

जमशेदपुर: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में गुरुवार को कॉलेज की त्रैमासिक पत्रिका के विमोचन समारोह को लेकर दो छात्र पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस बीच छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश कुमार समेत अभाविप कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में धरना दिया व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. सूचना पाकर पुलिस ने मामले को शांत कराया. साथ ही कॉलेज परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया. इसके बाद दोनों पक्षों ने बिष्टुपुर थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी.
घटनाक्रम. समारोह पूर्व निर्धारित समय 11:00 बजे आरंभ हुआ. अभी शुरुआत ही हुई कि छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश कुमार, रवि प्रकाश िसंह, प्रभात शंकर तिवारी समेत समर्थक व अभाविप कार्यकर्ता समारोह कक्ष के बाहर कॉरिडोर में पहुंचे. वहां वे कार्यक्रम का बहिष्कार करने लगे. इसी बीच समारोह कक्ष से एक छात्र निकला और प्रकाश कुमार को खींचकर कक्ष में ले गया. इसके बाद मारपीट हुई. डायस पर उपस्थित अतिथि वहां से उठ कर चले गये. विरोध दर्ज करा रहे छात्रों ने डायस के साथ लगी कुर्सियों को उठाकर बाहर फेंक दिया. इसके बाद कॉलेज परिसर में दोनों पक्षों के बीच बकझक होती रही. तभी प्रकाश समेत समर्थक धरने पर बैठ गये और कॉलेज प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे. तब तक समारोह में सहयोग कर रहे छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य से पुन: कार्यक्रम आरंभ करने की बात कही. हालांकि विरोध कर रहे छात्रों ने प्रभारी प्राचार्य से कार्यक्रम रद्द करने की मांग की. लेकिन कार्यक्रम पुन: शुरू हुआ. इस दौरान प्रकाश व समर्थक कक्ष के बाहर धरना देते हुए नारेबाजी करते रहे.
छात्र संघ अध्यक्ष ने लगाया पिस्टल सटाने का आरोप. छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने आरोप लगाया है कि सौरव पाठक मुझे खींचकर कमरे में ले गये वहां एक युवक ने कमर से पिस्टल निकाली और सटा कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
विरोध करनेवालों पर चेन छिनतई का आरोप. इस बीच छात्र व पत्रिका के अतिथि संपादक सौरव पाठक ने चेन छिनतई का आरोप लगाया. पुलिस को बताया गया कि धक्का-मुक्की के दौरान किसी ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली. चेन की कीमत करीब 50 हजार रु. बतायी गयी.
कॉलेज की पत्रिका का विमोचन. विरोध व हंगामे के बीच कॉलेज की त्रैमासिक पत्रिका ‘विधि संवाद’ का विमोचन हुआ. मौके पर बतौर अतिथि भीष्म सिंह, ठाकुर मुकेश, कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ जीतेंद्र कुमार, प्रो संजीव बिरुली, सौरव पाठक मौजूद रहे. समारोह में कॉलेज के छात्र-छात्राएं, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्माचरी भी उपस्थित थे.
पहले से थी विरोध की तैयारी!. मारपीट व हंगामे के दौरान कुछ छात्राें को कहते हुए सुना गया कि पत्रिका विमोचन के विरोध को लेकर पहले से ही तैयारी की गयी थी. विरोध करनेवाले कुछ छात्रों द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कुलपित व अन्य लोगों को दूरभाष पर इसकी जानकारी देते हुए आने से मना किया गया था.
क्या है मामला
पत्रिका व समारोह का विरोध कर रहे छात्रों ने पत्रिका के प्रकाशन आदि में सिर्फ तीन-चार छात्र-छात्राओं को ही शामिल किये जाने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि कॉलेज स्तर की पत्रिका के प्रकाशन में एक कंसल्टेंसी को शामिल किया गया है. उन्होंने पत्रिका में विभिन्न कोचिंग सेंटर व प्रतिष्ठानों के विज्ञापन छापे जाने पर भी आपत्ति जतायी. साथ ही अतिथि संपादक सौरव पाठक के तीन आलेख छपने पर भी सवाल उठाया.
मैंने पहले ही मना कर दिया था : कुलपति
कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने कहा कि कॉलेज की ओर से समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था, लेकिन वित्तीय वर्ष की समाप्ति, विश्वविद्यालय में नैक की तैयारी आदि को देखते हुए तीन दिन पहले ही मना कर दिया था. बता दिया था कि मैं नहीं आ सकूंगा. इसके अलावा किसी छात्र या संगठन की ओर से कॉलेज में पत्रिका विमोचन समारोह के दौरान विरोध किये जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें