14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो पेयजल कार्यालय में तोड़फोड़, हंगामा

जमशेदपुर : चार दिन से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे मानगो निवासियों का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा. दोपहर में आक्रोशित लाेग भाजपा नेताओं के साथ मानगो गांधी मैदान के समीप स्थित पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यालय पहुंचे व जमकर तोड़फोड़ की. तोड़फोड़ के बीच भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास सिंह ने […]

जमशेदपुर : चार दिन से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे मानगो निवासियों का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा. दोपहर में आक्रोशित लाेग भाजपा नेताओं के साथ मानगो गांधी मैदान के समीप स्थित पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यालय पहुंचे व जमकर तोड़फोड़ की. तोड़फोड़ के बीच भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास सिंह ने अपने कपड़े खोलकर खुद को जला डालने की चेतावनी तक दे डाली. हालांकि लोगों के समझाने पर उन्होंने ऐसा कुछ किया नहीं. हंगामा के कुछ ही देर के बाद मानगो क्षेत्र में पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गयी.
मानगो के कई इलाकों में बीते चार दिन से पानी नहीं मिल रहा है. दाईगुट्टू, उलीडीह, राजेंद्र नगर, पोस्ट ऑफिस रोड, गुरुद्वारा रोड आदि इलाकों से लोग सुबह भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष विकास सिंह के घर पहुंचे और घेराव कर दिया. इसके बाद भाजयुमो नेता के साथ स्थानीय महिलाएं व आम लोग पेयजल कार्यालय पहुंचे. लोगों ने एसडीओ उमेश सिंह से पानी नहीं मिलने का कारण पूछा. एसडीओ ने बिजली की परेशानी बतायी. लोगों को जूनियर इंजीनियर सिद्धेश्वर प्रसाद ने बताया कि तीन घंटे पानी भरने में लगते है और पानी खोलते ही तीन मिनट में खत्म हो जाता है. इसके बाद लोगों ने कार्यपालक अभियंता नजरे ईमाम से बात की. उन्होंने मोटर के खराब होने व कोलकाता मरम्मत के लिए भेजे जाने की बात कही. इससे लोग भड़क गये. भाजपा नेता व लोगों ने एसडीओ के टेबुल पर रखा शीशा तोड़ डाला. कार्यालय में भी तोड़फोड़ मचायी. प्रदर्शन व घेराव में विकास सिंह के अलावा राजेश साहू, नीरज सिंह, टोनी, संतोष चौहान, मेमे, छोटेलाल, मनोज सिंह, संजय सिंह समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे.
मानगो पीएचइडी कार्यालय में तोड़फोड़ करने वाले लोगों के विरुद्ध कानून संवत कार्रवाई की जायेगी, ऐसे किसी भी तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा.
डॉ अमिताभ कौशल, डीसी, पूर्वी सिंहभूम.
मानगो पीएचइडी कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ करने वाले, सरकारी काम में बांधा पहुंचाने वाली जानकारी मिली है, निश्चित तौर पर आरोपी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
अनूप टी मैथयू, एसएसपी, पूर्वी सिंहभूम.
गुरुवार को मानगो पीएचइडी कार्यालय में 40-50 लोग घुस गये, कुर्सी, टेबुल कांच तोड़ डाले, कार्यालय के जरूरी संचिका, कई कागजात फाड़ दिये. कार्यालय में रूटिन काम में बांधा पहुंचाया, कर्मचारी घंटों बंधक रहे. घटना की जानकारी पुलिस व प्रशासन के वरीय पदाधिकारी को दे दिया गया है. उमेश कुमार, एसडीओ, पीएचइडी, मानगो.
मानगो गांधी मैदान के समीप एक मोटर जल गया था, इसके अलावा मानगो इंटेकबेल (मैकानिकल) का भी मोटर जल गया था, जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित हुई थी, लेकिन कुछ लोगों कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की है, जो अनुचित है, थाना में शिकायत की जा रही है.
नजरे इमाम, पीएचइडी, कार्यपालक अभियंता, आदित्यपुर प्रमंडल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें