तोड़फोड़ के विरोध में बंद रहा पीएचइडी कार्यालय
जमशेदपुर: पेजयल विभाग के कार्यालय में घुसकर हंगामा व तोड़फोड़ करने के मामले में 40-50 अज्ञात लोगों के विरूद्ध उलीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने, हंगामा करने व तोड़फोड़ करने का आरोप विभागीय अभियंता ने लगाया है. हालांकि थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने में पेयजल एसडीओ उमेश […]
जमशेदपुर: पेजयल विभाग के कार्यालय में घुसकर हंगामा व तोड़फोड़ करने के मामले में 40-50 अज्ञात लोगों के विरूद्ध उलीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इसमें सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने, हंगामा करने व तोड़फोड़ करने का आरोप विभागीय अभियंता ने लगाया है. हालांकि थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने में पेयजल एसडीओ उमेश कुमार समेत भवन निर्माण, सिंचाई विभाग समेत आधा दर्जन विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. सुबह मानगो थाना पहुंचे पदाधिकारियों को उलीडीह थाना भेजा गया. उलीडीह थाना में प्रभारी गुरुवार को घटी घटना की शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज नहीं करने पर अड़े रहे. बाद में वरीय पुलिस व प्रशासनित पदाधिकारियों के हस्तक्षेप पर शिकायत उलीडीह पुलिस ने लिया. हालांकि प्राथमिकी में किसी को भी नामजद आरोपी नहीं बनाया गया है.
इधर, घटना के विरोध में पेयजल विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने कार्यालय में ताला बंद रखा. पेयजल एसडीओ उमेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की लिखित जानकारी डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी, वरीय पदाधिकारी, झारखंड इंजीनियर एसोसिएशन, झारखंड डिप्लोमा अभियंता संघ को दी गयी है. शनिवार को झारखंड इंजीनियर एसोसिएशन अौर झारखंड डिप्लोमा अभियंता संघ की आपात बैठक बुलायी गयी है. इसमें ड्यूटी में सुरक्षा को लेकर निर्णय लिया जायेगा.
घटना व उलीडीह पुलिस के रवैया पर जताया असंतोष
इंजीनियर एसोसिएशन व डिप्लोमा अभियंता संघ ने मानगो में बैठक कर पीएचइडी कार्यालय में तोड़फोड़ व घटना के बाद मामल दर्ज करने में हुई दिक्कत पर असंतोष जताया है.