टाटा स्टील: संकट के बावजूद रिकॉर्ड प्रोडक्शन और बिक्री

जमशेदपुर : टाटा स्टील ने संकट के बावजूद रिकॉर्ड प्रोडक्शन और बिक्री दर्ज की है. टाटा स्टील की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, टाटा स्टील ने हॉट मेटल का प्रोडक्शन में 4.82 फीसदी, क्रूड स्टील में 6.75 फीसदी और सेलेबल स्टील में 6.95 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. कुल सेल्स के आंकड़े में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2016 8:00 AM
जमशेदपुर : टाटा स्टील ने संकट के बावजूद रिकॉर्ड प्रोडक्शन और बिक्री दर्ज की है. टाटा स्टील की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, टाटा स्टील ने हॉट मेटल का प्रोडक्शन में 4.82 फीसदी, क्रूड स्टील में 6.75 फीसदी और सेलेबल स्टील में 6.95 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. कुल सेल्स के आंकड़े में भी 8.34 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की है.
टाटा स्टील ने इस दौरान सबसे कम बिजली की खपत करने में सफलता पायी है, जो 5.768 जीसीएएल/टीसीएस तय किया गया है. एच ब्लास्ट देश की पहली ऐसी कंपनी बन गयी है, जिसने 200 किलो प्रति टीएचएम के हिसाब से औसत हासिल की है. वर्ल्ड बेंचमार्क के तहत एलडी 2 में 6188 बार वेसल लाइफ हिट हो चुका है. वार्षिक ऑटोमोटिव सेल 1395 किलोटन है, जो 42 फीसदी का मार्केट शेयर है. टाटा स्टील द्वारा तैयार नेस्ट इन मकान के 73000 वर्ग फीट का ऑर्डर आ चुका है जबकि बुकिंग भी बढ़ गया है.
6115 आदिवासी को नौकरी दी, 34 करोड़ का ठेका दिया. टाटा स्टील ने एक अप्रैल को वित्तीय वर्ष की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया है कि सामाजिक सरोकार के तहत 2800 एससी व एसटी छात्रों को ज्योति व मूडी फेलोशिप दिया गया. इसके अलावा ओड़िशा के जाजपुर, सुंदरगढ़ और क्योंझर में 6369 स्कूली बच्चों को वापस स्कूल में लाने में सफलता पायी है. पैदा होते ही नवजात की मौत पर रोक लगाने में भी टाटा स्टील ने कामयाबी पायी है. इसके अलावा 6115 एससी व एसटी को नौकरी दी गयी है. इसके अलावा 34 करोड़ का ठेका भी एससी व एसटी लोगों को दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version