सस्ता घर उपलब्ध करायेगी जुस्को

नये वित्तीय वर्ष में यूनियन के साथ बैठक में जुस्को के एमडी ने आशीष माथुर ने दी जानकारी जमशेदपुर : टाटा स्टील और जुस्को अपने कर्मचारियों को सस्ता में घर उपलब्ध करायेगी. इसको देखते हुए जुस्को ने 14 एकड़ जमीन गम्हरिया में खरीदी है, जिसमें प्रथम चरण में पांच एकड़ में मकानों का निर्माण किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 8:47 AM
नये वित्तीय वर्ष में यूनियन के साथ बैठक में जुस्को के एमडी ने आशीष माथुर ने दी जानकारी
जमशेदपुर : टाटा स्टील और जुस्को अपने कर्मचारियों को सस्ता में घर उपलब्ध करायेगी. इसको देखते हुए जुस्को ने 14 एकड़ जमीन गम्हरिया में खरीदी है, जिसमें प्रथम चरण में पांच एकड़ में मकानों का निर्माण किया जायेगा.
प्रथम चरण में टाटा स्टील और जुस्को के कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जायेगी, उन्हें बाजार की दर से काफी कम पर घर मिलेगा. इसके लिए निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जायेगा. यह जानकारी जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने यूनियन के साथ नये वित्तीय वर्ष में हुई मीटिंग के दौरान कहीं. इससे पहले जुस्को के एमडी और यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के बीच नये वित्तीय वर्ष में होने वाले काम और नयी चुनौतियों के बारे में बातचीत की गयी.
इस दौरान यह बताया गया कि जुस्को का प्रदर्शन तेजी से सुधार की ओर है और इसके लिए सबसे सहयोग लिया जा रहा है. इसके आधार पर कंपनी को नये वित्तीय वर्ष में भी बेहतर काम किया जाना है. इसके लिए सारे पदाधिकारियों से सहयोग करते रहने की अपील की गयी.

Next Article

Exit mobile version