अच्छे समय को जी रहा है हमारा देश : मुंजाल
एक्सएलआरआइ के 60वें दीक्षांत समारोह का आयोजन जमशेदपुर.एक्सएलआरआइ के टाटा अॉडिटोरियम में शनिवार को एक्सएलआरआइ के 60वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हीरो मोटोकॉर्प के ज्वाइंट एमडी सुनीलकांत मुंजाल उपस्थित थे. उन्हें संस्थान की अोर से सोशल अौर इंडस्ट्रियल पीस (शांति) के लिए दिये जाने वाले सर जहांगीर […]
एक्सएलआरआइ के 60वें दीक्षांत समारोह का आयोजन
जमशेदपुर.एक्सएलआरआइ के टाटा अॉडिटोरियम में शनिवार को एक्सएलआरआइ के 60वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हीरो मोटोकॉर्प के ज्वाइंट एमडी सुनीलकांत मुंजाल उपस्थित थे. उन्हें संस्थान की अोर से सोशल अौर इंडस्ट्रियल पीस (शांति) के लिए दिये जाने वाले सर जहांगीर गांधी अवार्ड से नवाजा गया. दीक्षांत समारोह में उपस्थित देश के 587 भावी मैनेजरों को संबोधित करते हुए उन्होंने मौजूदा दौर में मुंजाल ने जो कहा एक्सपेरिमेंट जरूरी है, कई बार आपके एक्सपेरिमेंट गलत हो जाते हैं, लेकिन इससे हतोत्साहित नहीं होना चाहिए.
नये आइडियाज, नयी तकनीक का इस्तेमाल न सिर्फ काॅरपोरेट वर्ल्ड में करें, बल्कि जीवन में भी यह जरूरी है.
भारत को विकसित बनाने के लिए ट्रेंड अौर स्किल्ड लोगों की जरूरत है.
रिलेशनशिप जरूरी है, सिर्फ अपने घरों के आस-पास रहने वाले लोगों के साथ नहीं, बल्कि पड़ोसी देशों के साथ भी रिलेशन बनायें.