जमशेदपुर गॉट टैलेंट का ऑडिशन 10 को

जमशेदपुर: इंडिया गॉट टैलेंट में जहां पूरे देश के लोगों को प्रतिभा दिखाने का मंच मिला था वहीं अब जमशेदपुर के लोगों को मिलने जा रहा है. राजस्थान मैत्री संघ की ओर से 10 जनवरी को जमशेदपुर गॉट टैलेंट का ऑडिशन सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स में रखा गया है जिसमें 5 वर्ष से लेकर 18 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2013 9:39 AM

जमशेदपुर: इंडिया गॉट टैलेंट में जहां पूरे देश के लोगों को प्रतिभा दिखाने का मंच मिला था वहीं अब जमशेदपुर के लोगों को मिलने जा रहा है. राजस्थान मैत्री संघ की ओर से 10 जनवरी को जमशेदपुर गॉट टैलेंट का ऑडिशन सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स में रखा गया है जिसमें 5 वर्ष से लेकर 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के हर वर्ग के महिला, पुरुष एवं बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पायेंगे. उक्त जानकारी राजस्थान मैत्री संघ के अध्यक्ष एमपी आगीवाल ने दी.

संघ की बबीता केडिया ने बताया कि ऑडिशन में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी बिष्टुपुर स्थित दुपट्टा सागर, पुरुषम, साकची कांवटिया फार्मा, कृष्णा सेल आदि से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 18 जनवरी को रवींद्र भवन में होगा.

कार्यक्रम को सफल बनाने में एमपी आगीवाल, एलएम लाकोटिया, वंदना जैन, शुभा कांवटिया, प्रमिला लाघोटिया, दीपाली डोकानिया, शशि गाड़िया, पूजा बजाजा, अंकित बजाज, संजय केडिया व अन्य सदस्य सक्रिय योगदान दे रहे है.

Next Article

Exit mobile version