10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपाल मैदान में 28 से बिखरेगी फूलों की खुशबू

जमशेदपुर: शहर की शान कही जाने वाली वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस बार फूलों के साथ-साथ फलों-सब्जियों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी. आगामी 27 दिसंबर को इससे संबंधित तकनीकी सेशन भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश भर के विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं. जमशेदपुर हार्टीकल्चर सोसाइटी की […]

जमशेदपुर: शहर की शान कही जाने वाली वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इस बार फूलों के साथ-साथ फलों-सब्जियों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी. आगामी 27 दिसंबर को इससे संबंधित तकनीकी सेशन भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश भर के विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं. जमशेदपुर हार्टीकल्चर सोसाइटी की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेयर पर्सन सुरेखा नेरुरकर तथा अध्यक्ष कैप्टन धनंजय मिश्र ने उक्त जानकारी दी. इस मौके पर जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने हार्टीकल्चर सोसाइटी की वेबसाइट भी लांच की, जिसमें लोगों को पूरी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी.

श्रीमती नेरुरकर और श्री मिश्र ने बताया कि इस बार बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में इसका आयोजन किया जायेगा, जिसमें 28 से 30 दिसंबर तक फूलों प्रदर्शित किये जायेंगे. इस बार पुष्प प्रदर्शनी में कुल 135 से अधिक काउंटर लगाये जा रहे हैं. 28 दिसंबर को प्रात: 11:00 बजे टाटा स्टील के प्रेसिडेंट (स्टील बिजनेस) आनंद सेन और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह इसका संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे. 30 दिसंबर को प्रदर्शनी का समापन समारोह आयोजित होगा. इसमें कृषि एवं गन्ना विकास विभाग के सचिव डॉ नीतिन मदन कुलकर्णी मुख्य अतिथि होंगे, जबकि टाटा स्टील के डिप्टी वीपी सुनील भास्करन भी इसमें शामिल होंगे. 29 दिसंबर को सुबह ग्यारह बजे से बच्चों के लिए सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसके विजेता सम्मानित भी किये जायेंगे. एसडीओ प्रेमरंजन सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि होंगे. शौकिया और संस्थागत ग्रुपों के लिए 11-11 ट्राफियां रखी गयी हैं.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन
इस बार के आयोजन को यादगार बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. 28 और 29 दिसंबर को शाम 6:30 बजे से 7:30 बजे तक इसका आयोजन होगा. 28 दिसंबर को कथक तराना ‘रस के भरे तोरे नैन’ पर कथक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा, जबकि फूलों पर राधा व कृष्ण पर आधारित पांच गाने प्रस्तुत किये जायेंगे. एक नृत्य नाटिका ‘एक मुट्ठी आसमान’ प्रदर्शित की जायेगी. इसके अलावा 29 दिसंबर को पुरुलिया छऊ नृत्य, हो डांस समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें