टेल्को वर्कर्स यूनियन : 31 मार्च से लंबित हो चुका है ग्रेड रिवीजन, कमेटी मीटिंग पर नहीं बनी सहमति

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में ग्रेड रिवीजन 31 मार्च से लंबित हो गया है. इसे लेकर टेल्को वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग बुलाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. वहीं कमेटी मीटिंग को लेकर अध्यक्ष अमलेश कुमार और महामंत्री प्रकाश कुमार खेमें में अब तक सहमति नहीं बन सकी है. अध्यक्ष गुट जल्द से कमेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 9:25 AM
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में ग्रेड रिवीजन 31 मार्च से लंबित हो गया है. इसे लेकर टेल्को वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग बुलाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. वहीं कमेटी मीटिंग को लेकर अध्यक्ष अमलेश कुमार और महामंत्री प्रकाश कुमार खेमें में अब तक सहमति नहीं बन सकी है. अध्यक्ष गुट जल्द से कमेटी मीटिंग बुलाने की मांग कर रहा है. वहीं हाल में हुए विवाद की वजह से महामंत्री गुट कमेटी मीटिंग बुलाने के पक्ष में नहीं है. अध्यक्ष गुट पहले ही घोषणा कर चुका है कि कमेटी मीटिंग जल्द नहीं होने पर अध्यक्ष बैठक बुलाने का प्रस्ताव लायेंगे.
सेमिनार के लिए महामंत्री ने प्रबंधन को सौंपा पत्र : ग्रेड रिवीजन को लेकर यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने रविवार को सेमिनार आयोजित करने के लिए मांग पत्र सौंपा और जीएम सुमंत सिन्हा से इस संबंध में बातचीत की. सौंपे गये मांग पत्र में तीन चरण में डिवीजन स्तर पर सेमिनार आयोजित करने की मांग शामिल है. महामंत्री प्रकाश कुमार ने कहा कि टाटा मोटर्स के कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन अच्छा होगा.
शो कॉज पत्र फाड़ कर भेजा जवाब
टेल्को वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर जितेंद्र साहा और देवेंद्र सिंह ने शो कॉज का पत्र मिलते ही फाड़ दिया और पत्र देने वाले कर्मचारी को अध्यक्ष को फटा पत्र सौंप देने को कहा. अध्यक्ष अमलेश कुमार ने शो कॉज जारी कर इन मेंबरों से 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा था.
ऑफिस बियरर की बैठक आज
सोमवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियररों की बैठक यूनियन कार्यालय में सुबह साढ़े नौ बजे से होगी. अध्यक्ष गुट के सदस्यों के मुताबिक सोमवार की बैठक पूर्व से निर्धारित है.

Next Article

Exit mobile version