जमशेदपुर: कार्यकर्ता ही संगठन की जान है. उनके दम पर ही सरकार बनती है. कार्यकर्ताअों के आत्मसम्मान पर आंच नहीं आनी चाहिये. उक्त बातें खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहीं. वे रविवार को बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में भाजपा महानगर की जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. श्री राय ने कहा कि केंद्र अौर प्रदेश में भाजपा की सरकार है. हर स्तर पर सरकार अच्छा काम कर रही है. ऐसे में कार्यकर्ताओं की भूमिका और भी बढ़ जाती है.
सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने का काम कार्यकर्ताअों का है. उन्होंने आह्वान किया कि योजनाअों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें तथा जनसमस्याअों को भी उचित मंच पर लेकर आयें, ताकि उसका त्वरित समाधान हो सके. उन्होंने कही कि कार्यकर्ता सरकार एवं संगठन के बीच कड़ी बन कर काम करें. इससे पूर्व मंत्री सरयू राय, भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला प्रभारी जेबी तुबिद, पूर्व सांसद आभा महतो एवं जिला अध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की.
बैठक को जेबी तुबिद, अाभा महतो, जिला अध्यक्ष नंद जी प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज सिंह ने भी संबोधित किया. संचालन राम सिंह मुंडा व मुकुल मिश्रा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सुरंजन राय ने किया. इससे पूर्व बैठक में आने वाले सभी प्रतिनिधियों का पंजीकरण किया गया तथा कीट उपलब्ध कराया गया.
भाजपा एक पार्टी नहीं, आंदोलन : जेबी तुबिद
जेबी तुबिद ने कहा कि भाजपा एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि आंदोलन है. भाजपा से देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है. 6 अप्रैल को बूथ स्तर पर सभी मंडलों में भाजपा का स्थापना दिवस मनाया जायेगा. उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों को मंडल कार्यसमिति की घोषणा कर बैठक कर लेने को कहा. उन्होंने बताया कि 23 जून को श्याम प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस, 25 सितंबर को पंडित दिनदयाल जयंती पर अंत्योदय दिवस मनाया जायेगा.
कार्यकर्ता ही पार्टी का चेहरा : आभा महतो
पूर्व सांसद आभा महतो ने कहा कि जिला कार्य समिति की बैठक में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. ऐसी बैठकों से संगठन मजबूत होता है. कार्यकर्ता कार्यक्रमों को मंडल में ले जायें अौर बूथ स्तर पर सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें. बूथ स्तर पर कार्यकर्ता ही पार्टी का चेहरा होते हैं.
8 अप्रैल को भव्य कार्यक्रम : नंदजी प्रसाद
जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने कहा कि 8 अप्रैल को वर्ष प्रतिपदा धूमधाम से मनाया जायेगा तथा भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे. प्रवक्ता अनिल मोदी ने कहा कि स्थापना दिवस को लेकर सभी मंडल अध्यक्ष 4 एवं 5 अप्रैल को अपने मंडल की बैठक करेंगे. कोलकाता : प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होंगे सरयू राय : मंत्री सरयू राय जिला कार्य समिति की बैठक में शामिल होने के बाद रांची के लिए रवाना हो गये. श्री राय रांची से कोलकाता के लिए रवाना होंगे तथा सोमवार को चौरंगी से भाजपा प्रत्याशी रीतेश तिवारी के नामांकन में शामिल होंगे.