स्कूल भवन निर्माण के खिलाफ आरपीआइ का प्रदर्शन
जमशेदपुर. नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के संस्थापक मदन मोहन सिंह के खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी अॉफ इंडिया (आरपीआइ) के समर्थकों ने प्रदेश महासचिव हेमा घोष के नेतृत्व में सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. उपायुक्त को सौंपे गये पत्र में हेमा घोष ने बताया है कि कोवाली के हल्दीपोखर में जिस जमीन पर स्कूल […]
जमशेदपुर. नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के संस्थापक मदन मोहन सिंह के खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी अॉफ इंडिया (आरपीआइ) के समर्थकों ने प्रदेश महासचिव हेमा घोष के नेतृत्व में सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. उपायुक्त को सौंपे गये पत्र में हेमा घोष ने बताया है कि कोवाली के हल्दीपोखर में जिस जमीन पर स्कूल भवन का निर्माण कराया जा रहा है उस पर 2015 से मुकदमा चल रहा है.
पूरे मामले से अवगत होने के बावजूद अंचलाधिकारी विवादित जमीन पर बन रहे स्कूल के उदघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. हेमा घोष ने उपायुक्त से पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
कार्रवाई नहीं होने पर 18 अप्रैल से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है. प्रदर्शन में रानी बेलदार, कंचन पात्रो, कविता रानी दास, मुक्ति बिरूवा, अलीशा बिशोई समेत कई महिलाएं शामिल थी.