profilePicture

पोर्टल पर दिखेगी सांसद फंड की योजना की स्थिति

जमशेदपुर:ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव पारितोष उपाध्याय ने वीडियो कांफ्रेसिंग कर 14वें लोकसभा के सदस्य अौर राज्य सभा सांसद की योजनाअों की स्थिति की समीक्षा की. वीसी में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, डीडीसी विनोद कुमार अौर जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार मौजूद थे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 8:13 AM
जमशेदपुर:ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव पारितोष उपाध्याय ने वीडियो कांफ्रेसिंग कर 14वें लोकसभा के सदस्य अौर राज्य सभा सांसद की योजनाअों की स्थिति की समीक्षा की. वीसी में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, डीडीसी विनोद कुमार अौर जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार मौजूद थे.

विशेष सचिव ने 14 वें लोकसभा सांसद अौर राज्य सभा सांसद की शेष बची राशि को राज्य सांसद निधि में जमा करने की जानकारी ली. जिला के पदाधिकारियों ने बताया कि राज्य सभा सांसद दयानंद सहाय की निधि से 2 लाख 59 हजार 368 रुपये तथा 14 वें लोकसभा सांसद सुमन महतो की निधि में 58, 76, 295 राशि शेष थे जिसे राज्य सांसद निधि खाते में जमा कर खाता बंद कर दिया गया है. जिला के अधिकारियों ने बताया कि अॉडिट के दौरान श्री बलमुचू के 28 में से 25 योजनायें पूर्ण व 3 योजनायें लंबित थी तथा डॉ अजय कुमार की 21 में से 15 योजना पूर्ण थी अौर 6 योजना अपूर्ण थी, जो वर्तमान में पूरी हो चुकी हैं. विशेष सचिव ने बताया कि सांसद निधि पोर्टल लांच किया गया है जिसमें सांसद निधि की योजनाअों की स्थिति की इंट्री की जानी है.


पोर्टल पर इंट्री के लिए 11 एवं 12 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा में होने वाली ट्रेनिंग में एक कर्मचारी को भेजने का निर्देश दिया. जिला से बताया गया कि सांसद की योजनाअों की एमआइएस इंट्री करने वाले रवि बारिक को ट्रेनिंग में जाने के लिए नामित किया गया है. सांसद निधि के पोर्टल में कोई भी सांसद निधि की योजनाअों की स्थिति देख सकता है.

Next Article

Exit mobile version