शाबाश सुयश! एक मैच में झटके नौ विकेट

जमशेदपुर: बोकारो में खेले जा रहे जेएससीए अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में सरायकेला-खरसावां के सुयश शर्मा ने एक मैच में नौ विकेट लेकर सनसनी फैला दी. जेएससीए के लिमिटेड ओवर क्रिकेट का यह नया इतिहास है. वनडे की बात की जाये, तो अब तक 50 ओवर के क्रिकेट में चामिंडा वास ने एक मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 7:59 AM
जमशेदपुर: बोकारो में खेले जा रहे जेएससीए अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में सरायकेला-खरसावां के सुयश शर्मा ने एक मैच में नौ विकेट लेकर सनसनी फैला दी.
जेएससीए के लिमिटेड ओवर क्रिकेट का यह नया इतिहास है. वनडे की बात की जाये, तो अब तक 50 ओवर के क्रिकेट में चामिंडा वास ने एक मैच में सर्वाधिक आठ विकेट लिये हैं. सनराइज क्रिकेट एकेडमी आदित्यपुर के प्रशिक्षु सुयश कुमार ने जेएससीए अंडर-14 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में पश्चिमी सिंहभूम के खिलाफ अपने 6.5 ओवर में 19 रन देकर नौ विकेट लिये.

पिछले आठ महीने से कोच राजीव कुमार की देख-रेख में ट्रेनिंग कर रहे सुयश कुमार ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी टीम को सात विकेट से जीत दिलायी. आदित्यपुर निवासी जितेंद्र शर्मा के पुत्र सुयश लेग स्पिनर हैं. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी घोषित किया गया. कोच राजीव कुमार ने सुयश के प्रदर्शन पर खुशी जतायी है.

वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले
नाम विकेट
चामिंडा वास 8
शाहिद आफरिदी 7
ग्लेन मैकग्राथ 7
एंडी बिकल 7
मुरलीधरन 7

Next Article

Exit mobile version