पेयजल संकट पर मुखिया पहल करें (फोटो- डीएस 1 व 2)

पेयजल संकट पर मुखिया पहल करें (फोटो- डीएस 1 व 2) प्रखंड में जल संकट से निबटने पर हुआ मंथन, बीडीओ ने कहा (फ्लैग)-मुखिया व वार्ड सदस्यों ने खराब चापाकलों की सूची बीडीओ को सौंपी- डीप बोरिंग या टैंकर से पानी उपलब्ध कराने को कहा-ड्राइ जोन वाले इलाके को प्राथमिकता सूची में रखने का निर्देशसंवाददाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 6:56 PM

पेयजल संकट पर मुखिया पहल करें (फोटो- डीएस 1 व 2) प्रखंड में जल संकट से निबटने पर हुआ मंथन, बीडीओ ने कहा (फ्लैग)-मुखिया व वार्ड सदस्यों ने खराब चापाकलों की सूची बीडीओ को सौंपी- डीप बोरिंग या टैंकर से पानी उपलब्ध कराने को कहा-ड्राइ जोन वाले इलाके को प्राथमिकता सूची में रखने का निर्देशसंवाददाता 4 जमशेदपुर जमशेदपुर प्रखंड परिसर स्थित पंचायत समिति भवन में आयोजित बैठक में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र में पेयजल संकट के समाधान के लिए बीडीओ, प्रमुख, उपप्रमुख, मुखिया व वार्ड सदस्यों ने विचार- विमर्श किया. बीडीओ पारूल सिंह ने कहा कि पेयजल संकट के समाधान में मुखिया आगे आयें और मुखिया फंड में जो राशि भेजी गयी है उसे पेयजल पर खर्च कर सकते हैं. इसके तहत टैंकर से पानी मुहैया करा सकते हैं या डीप बोरिंग भी करा सकते हैं. लेकिन फंड का दुरूपयोग न हो. इसको सुनिश्चित करने के लिए जरूरी निर्देश उनसे ले सकते हैं. उन्हाेंने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधि जनता को राहत पहुंचाने में तत्परता दिखायें. ड्राइ जोन वाले इलाके को प्राथमिकता सूची में रखें. जहां कहीं भी जल संकट है वहां ग्रामीणों के साथ बातचीत कर समस्या का समाधान निकालें. इस दौरान विभिन्न पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्यों ने खराब चापाकलों की सूची बीडीअो को सौंपी. उक्त सूची पीएचइडी व जिले के उपायुक्त को भेजी जायेगी. बैठक में प्रमुख- रवींद्रनाथ सिंह, उप प्रमुख- अफजल अख्तर, बीसीओ- अनिल सिंह, एलइओ डॉली अधिकारी समेत बड़ी संख्या में मुखिया व वार्ड सदस्य उपस्थित थे. नहीं आते पीएचइडी के लोगमुखिया व वार्ड सदस्यों ने शिकायत की कि पीएचइडी को चापाकल खराब होने की लिखित शिकायत करने पर भी नहीं पहुंचते हैं. अधिकारियों को फोन पर शिकायत करने पर 10 दिन बाद नंबर आयेगा कहकर अपनी जिम्मेवारी पूरी कर लेते हैं लेकिन 10 दिन बाद भी कोई नहीं पहुंचता है.

Next Article

Exit mobile version