न्यूज डायरी : कुमार आनंद
न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. झारखंड में 800 जेइ, एइ व इइ की बहाली होगी, पंचायतों में विकास कार्यों में तेजी लाने की सरकार की नयी पहल -एक्सक्यूसिव.2. जुस्को की तर्ज पर 86 बस्ती इलाकों में सरकार पेवर्स बिछायेगी. चार बस्तियों में स्थल चिह्नित किये गये.3. शहर में रोजगार देने के लिए दो कौशल विकास […]
न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. झारखंड में 800 जेइ, एइ व इइ की बहाली होगी, पंचायतों में विकास कार्यों में तेजी लाने की सरकार की नयी पहल -एक्सक्यूसिव.2. जुस्को की तर्ज पर 86 बस्ती इलाकों में सरकार पेवर्स बिछायेगी. चार बस्तियों में स्थल चिह्नित किये गये.3. शहर में रोजगार देने के लिए दो कौशल विकास केंद्र खुलेगा. जमशेदपुर अक्षेस की योजना को नगर विकास विभाग ने दी मंजूरी.4. घाटशिला-मुसाबनी में बिजली बिल दुरूस्त करने के लिए मेसर्स एचसीएल की पांच सदस्यीय टीम पहुंची.5. डीसी ने जिले में डोर स्टेप डिलेवरी का टेंडर निकला.6. गरमी में जल संकट पर सरकार चितिंत, मुख्य सचिव ने पीएचइडी कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक की.7. ससमय सूचना नहीं देने पर सूचना आयुक्त ने पीएचइडी अधिकारी को डांट पिलायी, पुनर्वावृति नहीं हो दी चेतावनी. 8. पीएचइडी का कंट्रोल रूम अब सुबह 8 से रात 8 बजे तक खुलेगा, रविवार अौर राजकीय अवकाश में भी काम करेगा कंट्रोल रूम.9. शहर में 158 रामनवमीं अखाड़ा जुलूस निकलेगा, इस बार अखाड़ा कमेटी को दी जाने वाली 50 लीटर केरोसिन में भारी कटौती की आशंका.
