गाढ़ाबासा : जमीन विवाद में मारपीट, फायरिंग
गाढ़ाबासा : जमीन विवाद में मारपीट, फायरिंग-दोनों पक्ष ने गोलमुरी थाना में दर्ज करायी प्राथमिकीवरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरगोलमुरी गाढ़ाबासा में शीतला मंदिर के पास जमीन विवाद में दो पक्ष में मारपीट हो गयी. दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. एक पक्ष से लालू कुमार के बयान पर पड़ोसी संजय प्रसाद, […]
गाढ़ाबासा : जमीन विवाद में मारपीट, फायरिंग-दोनों पक्ष ने गोलमुरी थाना में दर्ज करायी प्राथमिकीवरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरगोलमुरी गाढ़ाबासा में शीतला मंदिर के पास जमीन विवाद में दो पक्ष में मारपीट हो गयी. दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. एक पक्ष से लालू कुमार के बयान पर पड़ोसी संजय प्रसाद, सुनील प्रसाद समेत पांच-छह अन्य पर, वहीं दूसरे पक्ष से संजय कुमार प्रसाद ने उमेश सिंह, लालू सिंह समेत 15-20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. लालू के मुताबिक 5 अप्रैल को सुबह साढ़े नौ बजे वह मकान बनवा रहा था. इस पर घर के पीछे रहने वाले सुनील प्रसाद ने काम रोकवा दिया और घर बनवाने के एवज में 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी. विरोध करने पर रड हॉकी से मारपीट की और पिस्टल निकाल कर फायरिंग की. हालांकि गोली मिस फायर हो गयी. वहीं सुनील ने अपने साथियों के साथ उसके पिता को पीटा. इधर, संजय प्रसाद द्वारा दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक पांच अप्रैल को वह अपनी जमीन की देखभाल कर रहा था इस पर उमेश, लालू समेत अन्य ने जमीन विवाद को लेकर मारपीट की और रंगदारी मांगी. विरोध करने पर जान मारने की धमकी दी और महिला के गले से सोने की चेन छीन ली.