Jamshedpur news. मित्र हेल्दी ह्यूमैनिटी के शिविर में 75 यूनिट रक्त संग्रह

विधायक मंगल, संजीव, जिप उपाध्यक्ष पंकज, पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह समेत काफी रहे मौजूद

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 8:37 PM

Jamshedpur news.

सामाजिक संस्था मित्र हेल्दी ह्यूमैनिटी द्वारा रविवार को जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से उतरी कीताडीह पंचायत भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. यहां 10 ऐसे रक्तदाता भी शामिल हुए, जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया. महिला रक्तदाता श्वेता झा ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर रक्तदान किया. तीन महिला रक्तदाता ने रक्तदान देकर सभी को प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर विधायक मंगल कालिंदी, संजीव सरदार, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, जिप सदस्य परितोष सिंह, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निदेशक अरिजीत सरकार, भवानी शंकर गुप्ता, मानिक मल्लिक अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम में संस्था की स्मिता कुमारी, प्रभात कुमार, देवेंद्र सिंह, संदीप शर्मा बौबी, संतोष चौबे आदि ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version