मच्छर जनित 22 रोगों की मिली जानकारी

मच्छर जनित 22 रोगों की मिली जानकारीखासमहल सीएस ऑफिस में कार्यशाला का दूसरा दिनसंवाददाता 4 जमशेदपुर खासमहल स्थित सिविल सर्जन ऑफिस में तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन रांची से आये डॉक्टर प्रवीण करण ने मच्छर जनित 22 तरह की बीमारियों के बारे में जानकारी दी. इंट्रीग्रेटेड डिजीज सर्विलेंस प्रोग्राम (आइडीएसपी) के तहत आयोजित वर्कशॉप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 7:12 PM

मच्छर जनित 22 रोगों की मिली जानकारीखासमहल सीएस ऑफिस में कार्यशाला का दूसरा दिनसंवाददाता 4 जमशेदपुर खासमहल स्थित सिविल सर्जन ऑफिस में तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन रांची से आये डॉक्टर प्रवीण करण ने मच्छर जनित 22 तरह की बीमारियों के बारे में जानकारी दी. इंट्रीग्रेटेड डिजीज सर्विलेंस प्रोग्राम (आइडीएसपी) के तहत आयोजित वर्कशॉप में डॉक्टरों को बीमारियों के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसमें बताया गया कि अगर कोई बीमारी तेजी से फैलती है तो उस पर कैसे काबू पाया जा सकता है तथा उस दरम्यान मरीजों का इलाज कैसे किया जा सकता है. कार्यशाला में जापानी बुखार, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया, छोटी माता, कालाजार, थेलेसिमिया सहित 22 बीमारियाें के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version