13 अप्रैल को ही मेष राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य देव

13 अप्रैल को ही मेष राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य देवसंक्रांति का पुण्य काल अपराह्न 3:47 से संध्या 6:04 बजे तकजमशेदपुर : भारतीय जनजीवन में सूर्य की संक्रांतियों का विशेष महत्व माना गया है. उनमें भी कुछ संक्रांतियां विशेष रूप से पवित्र मानी जाती हैं, जिनमें मेष संक्रांति भी एक है. सूर्य के मीन राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 7:12 PM

13 अप्रैल को ही मेष राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य देवसंक्रांति का पुण्य काल अपराह्न 3:47 से संध्या 6:04 बजे तकजमशेदपुर : भारतीय जनजीवन में सूर्य की संक्रांतियों का विशेष महत्व माना गया है. उनमें भी कुछ संक्रांतियां विशेष रूप से पवित्र मानी जाती हैं, जिनमें मेष संक्रांति भी एक है. सूर्य के मीन राशि से मेष राशि में संक्रमण को मेष संक्रमण कहा जाता है. इसी दिन से सौर वर्ष की शुरुआत होती है तथा इस दिन हिंदू धर्मावलंबी विशेष रूप से स्नान-दान-पूजा आदि का आयोजन करते हैं. बिहार, उत्तर प्रदेश आदि हिंदी भाषी प्रदेशों में इसे सतुआ संक्रांति के रूप में मनाया जाता है. वैसे तो सर्व विदित है कि हर वर्ष प्राय: 14 अप्रैल को ही सूर्य की मेष संक्रांति होती है. किन्तु इस वर्ष मेष संक्रांति मंगलवार, 13 अप्रैल को ही हो रही है. पंचांग के अनुसार सूर्य आगामी मंगलवार, 13 अप्रैल को संध्या 7:47 बजे मीन राशि से निकल कर मेष राशि में प्रवेश करेगा. इस कारण मेष संक्रांति का पुण्यकाल मंगलवार (13 अप्रैल) को अपराह्न 3:47 बजे से लेकर सूर्यास्त के बाद संध्या 6:04 बजे तक रहेगा. श्रद्धालुओं द्वारा इसी के बीच स्नान, दान, पुण्य आदि कार्य किये जायेंगे. आचार्य एके मिश्र ने बताया कि हर लीप इयर में मेष संक्रांति एक दिन पूर्व, यानि 13 अप्रैल को होती है एवं उसी के अनुरूप संक्रांति का पुण्यकाल भी एक दिन पहले होता है.

Next Article

Exit mobile version