मां शाकंभरी के मंगल पाठ से गूंजा चंद्रबली उद्यान
मां शाकंभरी के मंगल पाठ से गूंजा चंद्रबली उद्यान(फोटो प्रताप की होगी)जमशेदपुर. साकची चंद्रबली उद्यान में बुधवार को मां शाकंभरी के मंगलपाठ का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की. शाकंभरी माता परिवार की ओर से आयोजित उक्त धार्मिक अनुष्ठान अपराह्न 3:30 बजे से आरंभ हुआ, जिसमें 251 महिलाओं ने मां […]
मां शाकंभरी के मंगल पाठ से गूंजा चंद्रबली उद्यान(फोटो प्रताप की होगी)जमशेदपुर. साकची चंद्रबली उद्यान में बुधवार को मां शाकंभरी के मंगलपाठ का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की. शाकंभरी माता परिवार की ओर से आयोजित उक्त धार्मिक अनुष्ठान अपराह्न 3:30 बजे से आरंभ हुआ, जिसमें 251 महिलाओं ने मां शाकंभरी का मंगल पाठ किय. इसके तहत पहले माता का चुनरी उत्सव, माता का शृंगार, छप्पन भोग बधाई गीत एवं प्रसाद की व्यवस्था की गयी. इसमें नीरज संघी, नीतेश कांवटिया, अरुण अग्रवाल, संजय अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, शिबू अग्रवाल, नितिन कांवटिया, शिव चौधरी, मीरा संघी, रानी अग्रवाल आदि सहित अन्य अनेक श्रद्धालुओं ने शिरकत की.