पूर्व तट रेलवे बना सर्वाधिक माल लोडिंग वाला जोनभुवनेश्वर/ जमशेदपुर पूर्व तट रेलवे ने माल लोडिंग एवं आमदनी में अपने पिछले वर्षों के सराहनीय प्रदर्शन को दुहराते हुए वित्तीय वर्ष 2015-16 में भी रिकॉर्ड बनाया है. पूर्व तट रेलवे भारतीय रेल में सर्वाधिक माल लोडिंग करने वाला जोन बना है. वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान 173.49 मिलियन टन माल लोड किया गया है. वहीं गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के लोडिंग में 161.91 मिलियन टन की तुलना में 11.54 मिलियन टन अधिक है. इस अवधि में पूर्व तट रेलवे जोन पिछले वर्ष की तुलना में 7.1 प्रतिशत ज्यादा की वृद्धि दर्ज की है. आमदनी के मामले में भी, इस जोन ने पिछले वर्ष की आमदनी 15978.28 करोड़ रुपये की तुलना में 14.13 प्रतिशत अधिक आमदनी करते हुए कुल 1961.27 करोड़ रुपये की आमदनी की है. कोयला लदान के क्षेत्र में पिछले वर्ष की तुलना में प्रतिदिन 72.7 रेक में बढोत्तरी दर्ज की है. जिससे प्रतिदिन 79.4 रेक का लोडिंग किया है. लौह अयस्क में वित्तीय वर्ष 2015-16 में रेलवे ने प्रतिदिन 14 रेक का लोड किया. कुल मिला कर पूर्व तट रेलवे ने अपने क्षेत्राधिकार से प्रतिदिन 131.2 रेक का लोड किया, जबकि 2014-15 में यह आंकड़ा प्रतिदिन 122.4 रेक था. इसमें कोयला, लौह अयस्क, सीमेंट, खाद्यान्न सहित अन्य सामग्रियों की ढुलाई शामिल है.
Advertisement
पूर्व तट रेलवे बना सर्वाधिक माल लोडिंग वाला जोन
पूर्व तट रेलवे बना सर्वाधिक माल लोडिंग वाला जोनभुवनेश्वर/ जमशेदपुर पूर्व तट रेलवे ने माल लोडिंग एवं आमदनी में अपने पिछले वर्षों के सराहनीय प्रदर्शन को दुहराते हुए वित्तीय वर्ष 2015-16 में भी रिकॉर्ड बनाया है. पूर्व तट रेलवे भारतीय रेल में सर्वाधिक माल लोडिंग करने वाला जोन बना है. वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement